Test Cricket में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | test cricket me sabse jyada six

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स : टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ काफी धीमी गति से बल्लेबाज़ी करते नजर आते है जिसके कारण इस क्रिकेट फॉरमेट में मैदान पर चौके तो काफी लगते है लेकिन छक्के लगते कम ही दिखायी देते है लेकिन कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी है जो टेस्ट क्रिकेट में भी काफी तेज बल्लेबाज़ी करते नजर आते है.

test cricket me sabse jyada six

क्या आपको पता है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स किसका है? चलिए है टेस्ट क्रिकेट टॉप-10 सिक्सर किंग कौन है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के - test me sabse jyada six

1. ब्रैंडन मैकुलम (न्यूज़ीलैंड)

मैच - 101

पारी - 176

छक्के - 107

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अब तक न्यूज़ीलैंड के तूफानी बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम के नाम है जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में 101 टेस्ट मैच खेले जिसकी 176 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 107 छक्के व 776 चौके लगाए.

क्रिकेट फॉरमेट कोई सा भी हो लेकिन मैकुलम का बल्लेबाज़ी अंदाज विस्फोटक ही होता था इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।

2. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

मैच - 96

पारी - 137

छक्के - 100

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का टेस्ट कैरियर साल 1999 से साल 2008 तक का रहा जिस दौरान इन्होंने 96 टेस्ट मैच खेले जिसकी 137 पारियों में 5570 रन बनाए.

गिलक्रिस्ट ने 137 टेस्ट पारियों में 100 छक्के लगाए है व 677 चौके भी लगाए है. गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने वाले मैकुलम के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ है।

3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

मैच - 103

पारी - 182

छक्के - 98

यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में गिना जाता है जिसकी वजह है इनकी तूफानी बल्लेबाज़ी. गेल क्रिकेट के इस धीमे फॉरमेट में भी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज़ है।

गेल ने साल 2000 से साल 2014 तक कुल 103 टेस्ट मैच खेले जिसकी 182 पारियों में 98 छक्के व 1046 चौके लगाए है. आपको बता दे क्रिस गेल के नाम टेस्ट क्रिकेट पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने का अनोखा रिकॉर्ड भी है।

4. जाक कैलिस (साउथ अफ्रीका)

मैच - 166

पारी - 280

छक्के - 97

लिस्ट में अगले बल्लेबाल है साउथ अफ्रीका टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जाक कैलिस जिन्होंने 166 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 280 पारियों में 97 छक्के व 1488 चोके लगाए है।

5. वीरेंद्र सहवाग (भारत)

मैच - 104

पारी - 180

छक्के - 91

भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी अंदाज के लिए जाने जाते थे क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में सहवाग भारतीय टीम को एक तेज शुरुआत देने का काम करते थे.

वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज़ है इन्होंने 104 टेस्ट मैच की 180 पारियों में 91 छक्के जड़े है व इनके नाम टेस्ट में 1233 चौके भी है।

ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़

6. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

मैच - 131

पारी - 232

छक्के - 88

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाल ब्रायन लारा इस लिस्ट में नंबर 6 पर मौजूद है जिन्होंने 131 टेस्ट मैचों की 232 पारियों में 88 छक्के व 1559 चौके लगाए है।

test cricket me sabse jyada six

7. क्रिस केर्न्स (न्यूज़ीलैंड)

मैच - 62

पारी - 104

छक्के - 87

न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाल Chris Cairns ने अपने टेस्ट कैरियर में 62 मैच खेले जिसकी 104 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 87 छक्के व 365 चौके लगाए।

8. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

मैच - 121

पारी - 182

छक्के - 84

वेस्टइंडीज के पूर्व महान हरफनमौला खिलाड़ी विव रिचर्ड्स इस लिस्ट में आठवें बल्लेबाज़ है जो साल 1974 से 1991 तक वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले. रिचर्डस के नाम 121 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 84 छक्के व 950 से ज्यादा चौके है।

9. एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)

मैच - 79

पारी - 130

छक्के - 82

इंग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी andrew flintoff ने 79 टेस्ट मैचों की 130 पारियों में कुल 82 छक्के व 513 चौके लगाए।

10. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

मैच - 103

पारी - 184

छक्के - 82

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज़ है जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में 82 छक्के जड़े. हेडन का टेस्ट कैरियर साल 1994 से शुरू हुआ व इन्होंने अपना अपना आखिरी टेस्ट साल 2009 में खेला।

Test cricket me sabse jyada six list

test cricket me sabse jyada six list

बात की जाए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स किसका है (test cricket me sabse jyada six kiska hai) तो ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाल ब्रैंडन मैकुलम के नाम है जिन्होंने 101 टेस्ट मैचों में 107 छक्के लगाए है.



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें