भारत का अगला मैच कब है 2023 | India ka agla match kab hai | bharat ka match kab hai

भारत का अगला मैच कब है 2023 (india ka agla match kab hai 2023) - वनडे विश्व कप 2023 का आगाज गुरुवार 05 अक्टूबर से हो चुका है. इस बार विश्व कप की मेजबानी पूरी तरह भारत कर रहा है इसलिए इस बार भारत को विश्व विजेता बनाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेल चुकी है.

India ka agla match kab hai world cup 2023

भारत ने अपना पिछला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला और इस मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से मात दी अब भारतीय फैंस भारत का अगला मैच देखने के लिए उत्सुक है. तो चलिये जानते है अब भारतीय टीम का अगला मैच कब है 2023 (india team ka agla match kab hai 2023).

भारत का अगला मैच कब है 2023 | india ka agla match kab hai | india ka match kab hai

जैसा कि गौरतलब है भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 शुरू हो चुका है. भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार रहा है. भारत ने अब तक विश्व कप 2023 में 5 मैच खेले है व सभी मैच जीते है.

जिसे देखकर कहा जा सकता है इस विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार होने वाला है. और ये पूरा विश्व कप 2023 भारत में ही खेला जायेगा तो भारत को अपने ही घर में खेलने का फायदा भी मिल सकता है।

भारत का मैच कब है 2023 (india ka match kab hai)- अब भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपना छठा मैच 29 अक्टूबर रविवार कप इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी. ये इस टूर्नामेंट का 29वां मैच होगा।

India next match - 29 oct 2023, vs england

भारत का अगला मैच कहाँ खेला जाएगा 2023

भारत बनाम इंग्लैंड का ये वनडे मैच लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट स्टेडियम (ekana sports city Cricket Stadium) में खेला जायेगा।

भारत का मैच कब शुरू होगा | india ka match kab shuru hoga 2023

भारत व इंगलैंड के बीच खेला जाने वाला ये विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा |

भारत का वनडे मैच किस चैनल पर आयेगा वर्ल्ड कप 2023 | india ka match kis channel par ayega 2023

बात करें इंडिया बनाम इंग्लैंड के इस वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो इस वनडे मैच के ब्राडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत बनाम इंग्लैंड का मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है.

और यदि आपको के मैच ऑनलाइन मोबाइल पर देखना है तो इस वार्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी जो आप इंटरनेट के माध्यम से फ्री में देख सकते है.

TV - star Sports
Online - Disney+ Hotstar

भारत वर्सेज़ इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे | ind vs eng head to head in odi

वनडे में भारतीय टीम vs इंग्लैंड टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें भारत व इंग्लैंड वनडे क्रिकेट की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक काफी बार वनडे में एक दूसरे का सामना कर चुकी है. दोनों ही टीमें वनडे क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है.

भारत व इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 57 मैच भारत ने जीते है जबकि 44 मैचों में इंग्लैंड टीम को जीत मिली है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे है. Ind vs eng head to head record के अनुसार भारतीय टीम इंग्लैंड पर थोड़ी भारी दिख रही है।

कुल वनडे मैच - 106
भारत ने जीते - 57
इंग्लैंड ने जीते - 44
बेनतीजा - 03

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम 2023 | india team squad for world cup 2023

इंडिया टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम 2023 | england team squad for world cup 2023

इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

सारांश -
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत का अगला मैच कब है 2023 (india ka agla match kab hai). टीम इंडिया अगला मैच 29 अक्टूबर 2023 रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी ये विश्व कप का 29वां मैच होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें