आज किसका मैच है आईपीएल 2023 | aaj kiska match hai ipl 2023 | ipl mein aaj kiska match hai 2023

आज किसका मैच है आईपीएल 2023 (aaj kiska match hai ipl 2023) :- इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग के अब तक 15 सफल सीजन खेले जा चुके है व ये आईपीएल का 16वां सीजन है.

आईपीएल 2023 के अब तक 59 मुकाबले समाप्त चुके है जबकि आज रविवार को इस टी20 लीग 60वां व 61वां 2 मैच खेले जायेंगे तो चलिये जानते है आज किस किसका मैच है आईपीएल 2023 (aaj kis kiska match hai ipl 2023).

आज किसका मैच है आईपीएल 2023 | aaj kiska match hai ipl 2023 | aaj kiska ipl match hai 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है आज रविवार को आईपीएल 2023 में 2 मुकाबले होने वाले है तो इस बारे में विस्तार से जानते है आईपीएल में आज आईपीएल किस किस टीम का मैच है .

पहला मैच - बैंगलोर (RCB) VS राजस्थान (RR)

Aaj kiska match hai ipl 2023

आज रविवार का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में होगा ये आईपीएल 2023 का 60वां मैच होगा. दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो राजस्थान 12 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है जबकि बैंगलोर 11 मैचों में 5 ही मैच जीत सकी है.  राजस्थान अंक तालिका में 5वें व बैंगलोर अंक तालिका में 7वें स्थान पर है.

RCB vs RR head to head record ipl

जबकि दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए है जिसमें से बैंगलोर ने 14 मैच जीते व राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं दोनों टीमों के बीच 3 मैच बना परिणाम रहे है. RCB VS RR head to head record के अनुसार बैंगलोर टीम राजस्थान पर भारी दिख रही है।

कुल मैच - 29
बैंगलोर ने जीते - 14
राजस्थान जीते - 12

दूसरा मैच - चैन्नई (CSK) VS कोलकाता (KKR)

Aaj kiska match hai ipl 2023

जबकि आज का दूसरा मैच चैन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चेपौक में होगा. ये आईपीएल 2023 का 61वां मैच है. दोनों टीमों के इस सीजन में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों ही टीमें 12-12 मैच खेल चुकी है. जिसमें से CSK ने 7 मैच जीते है जबकि कोलकाता 5 ही मैच जीत सकी है. अंक तालिका में चैन्नई टीम दूसरे व कोलकाता आठवें पायदान पर है।


CSK VS KKR head to head record ipl

इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक चेन्नई व कोलकाता के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके है. चैन्नई ने 18 व कोलकाता ने 8 मैच जीते. CSK vs KKR head to head record के अनुसार चैन्नई टीम का प्रदर्शन कोलकाता के खिलाफ बेहद ही शानदार है।

कुल मैच - 27
चैन्नई ने जीते - 18
कोलकाता जीते - 08


आज का मैच कब शुरू होगा IPL 2023 | aaj ka match kab shuru hoga

आज रविवार को 2 आईपीएल मैच खेले जाने है पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व राजस्थान रोयल्स के बीच होने वाला है जो भारतीय समय अनुसार दोपहर को 3.30 बजे शुरू होगा जबकि चैन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स दूसरा मैच रात 7.30 बजे से होगा।

आज का मैच कहाँ होगा IPL 2023 | aaj ka match kaha hoga

आज का पहला मैच बैंगलोर बनाम राजस्थान मैच राजस्थान टीम के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में होगा जबकि चेन्नई बनाम कोलकाता दूसरा मैच चैन्नई के होम ग्राउंड ma चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

आज का आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | aaj ka ipl match kis channel par aayega

इस साल आईपीएल के सभी मैचों को लाइव दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. यदि आपको ये आईपीएल 2023 आज का मैच टीवी पर देखना है तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर कई भाषाओं में देख सकते है.

इसके अलावा यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो आप वूट एप पर इन मैचों का लुत्फ उठा सकते है और आप जिओ उपभोक्ता है तो आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।

Star Sports network - TV
Voot app and jio cinema - mobile

पुराने मैच

आज किस किस टीम का मैच है आईपीएल 2023 | aaj kis kis team ka match hai ipl 2023

आज शुक्रवार को आईपीएल 2023 का 59वां मैच पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।

आज आईपीएल 2023 में किसका मैच है | aaj ipl 2023 me kiska match hai

आज गुरुवार को आईपीएल 2023 का 18वां मैच शिखर धवन की पंजाब किंग्स व हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7.30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

आज किस किसका मैच है आईपीएल 2023 में | aaj kis kiska match hai ipl 2023 mein

आज बुधवार को आईपीएल 2023 का 17वां मैच महेंद्र सिंह रॉयल्स की चैन्नई सुपर किंग्स व संजू सैमसन की राजस्थान कैपिटल्स के बीच शाम 7.30 बजे से चेपौक के ma चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल में आज किस किस टीम का मैच है 2023 | aaj ka match ipl 2023

आज मंगलवार को आईपीएल 2023 का 16वां मैच रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस व डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

आज किस किसका मैच है IPL 2023 | aaj kis kiska match hai

आज शनिवार को आईपीएल 2023 में 2 मुकाबले होंगे पहला मैच दिल्ली व राजस्थान के बीच दोपहर 3.30 बजे से होगा जबकि दूसरा मैच मुम्बई व चैन्नई के बीच रात 7.30 बजे से होगा।

आज किसका किसका मैच है ipl 2023 | aaj kiska kiska match hai

आज गुरुवार को आईपीएल 2023 का 9वां मैच कोलकाता व बैंग्लोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

सारांश -
उम्मीद है आप जान गए होंगे आज किसका मैच है आईपीएल 2023 (aaj kiska match hai ipl 2023). आज रविवार को 2 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच बैंगलोर व राजस्थान के बीच जयपुर में व दूसरा मैच चैन्नई व कोलकाता के बीच चेपौक में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें