वर्तमान समय में के क्रिकेट के 3 फॉरमेट है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झेले जाते है टेस्ट, वनडे व टी20 क्रिकेट तीनों के ही अपने अपने महत्वपूर्ण है और इन्हें देखने वाले दर्शक भी.
मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इस फॉरमेट में जल्द ही मैच का परिणाम आ जाता है व मैदान पर चौके-छक्कों का रोमांच भी देखने को मिलता है और आज हम बात करने वाले है इसी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट यानी टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों की.
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़| t20 me sabse jyada run banane vale player
1. विराट कोहली (4008 रन)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली मौजूद है. वैसे तो विराट हर फॉमेट में शानदार रिकॉर्ड रखते है जबकि टी20 क्रिकेट की बात करें तो विराट अब तक 115 मैचों की 107 पारियों में 52.84 खतरनाक औसत से 4008 रन बना चुके है.
नीदरलैंड्स के खिलाफ लगाया गया ये अर्धशतक विराट का 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था इसके अलावा इनके नाम इस फॉरमेट में 1 शतक भी है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रन हो चुका है।
2. रोहित शर्मा (3853 रन)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है.
जो अब तक टी20 फॉरमेट में 148 मैच खेले है जिसकी 140 पारियों 3853 रन बनाए है. रोहित का टी20 में बल्लेबाजी औसत 31.88 का रहा है.
रोहित के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है इसके अलावा इन्होंने इस छोटे फॉरमेट में 29 अर्धशतक भी है व इनका इस फॉरमेट में हाईएस्ट स्कोर 118 रन है।
3. मार्टिन गुप्टिल (3531 रन)
न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुच गए है. गुप्टिल अब तक 122 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसकी 118 पारियों में 31.79 की औसत से कुल 3531 रन बनाए है.
गुप्टिल अब तक इस छोटे फॉरमेट में 2 शतक व 20 अर्धशतक जमा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर 105 रन रहा है।
4. बाबर आजम ( 3355 रन)
जबकि इस सूची में चौथे स्थान पर पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम का नाम आता है जिन्होंने अब तक 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसकी 98 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.48 की शानदार औसत से 3485 रन बना चुके है।
बाबर ने टी20 क्रिकेट में 3 शतक व 30 अर्धशतक लगाए है. इनका टी20 में स्ट्राइक रेट 129.98 व हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा है।
5. पॉल स्टरलिंग (3438 रन)
आयरलैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी पॉल स्टरलिंग उन गिने चुने बल्लेबाज़ों में से है जो 100 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है. पॉल स्टार्लिंग टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है.
स्टरलिंग ने अब तक 134 मैच खेले है जिसकी 133 पारियों में 28.67 की औसत से 3438 रन बनाए है. स्टायलिंग अब तक 1 शतक व 23 अर्धशतक जमा चुके है इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 115 रन रहा है।
6. आरोन फिंच (3120 रन)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान व सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच इस लिस्ट में छठे स्थान पर आते है. एरोन फिंच के टी20 में नाम 103 मैचों की 103 पारियों में 3120 रन है.
फिंच का बल्लेबाज़ी औसत 33.70 का रहा है इनके नाम इस फॉरमेट में 2 शतक व 19 अर्धशतक भी है. फिंच टी20 की एक पारी में 172 रन बनाए है जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हाईएस्ट स्कोर भी है।
7. जोस बटलर (2927 रन)
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है इंग्लैंड टीम के तूफानी बल्लेबाज़ जोस बटलर है जिन्होंने 114 टी20 मैच खेले है जिसकी 105 ही पारियों में 24.70 की औसत से 2927 रन बनाए है।
बटलर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1 शतक व 22 अर्धशतक लगा चुके है. इनका इस क्रिकेट फॉरमेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 101 रन है।
8. डेविड वॉर्नर (2894 रन)
इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम से है जिनका नाम है डेविड वॉर्नर. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 99 मैचों की 99 ही पारियों में 2894 रन बनाए है।
वॉर्नर का टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 33.45 का है व इनके नाम इस छोटे क्रिकेट फॉरमेट में 1 शतक व 24 अर्धशतक है. वॉर्नर का टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है।
9. मोहम्मद रिजवान (2797 रन)
पाकिस्तान टीम के वर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में 9वें स्थान पर पहुच गए है. इन्होंने कुल 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 73 पारियों में 2797 रन बनाए है।
रिजवान का टी20 में बल्लेबाज़ी औसत 49.21 का है व इनके नाम इस फॉरमेट में 1 शतक व 25 अर्धशतक है. रिजवान का टी20 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 104 रन है।
10. मोहम्मद हफीज (2514 रन)
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी है जिन्होंने अपने टी20 कैरियर में कुल 119 मैच खेले जिसकी 108 पारियों में 26.66 की औसत से 2514 रन बनाए।
हफीज ने टी20 क्रिकेट में 14 अर्धशतक लगाया व इनका इस क्रिकेट फॉरमेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 99 रन है।
टी20 में सबसे ज्यादा रन लिस्ट
1. विराट कोहली - 4008 रन
2. रोहित शर्मा - 3853 रन
3. मार्टिन गुप्टिल - 3531 रन
4. बाबर आजम - 3485 रन
5. पॉल स्टर्लिंग - 3438 रन
6. आरोन फिंच - 3120 रन
7. जोस बटलर - 2927 रन
8. डेविड वार्नर - 2866 रन
9. मोहम्मद रिजवान - 2797 रन
10. मोहम्मद हफ़ीज़ - 2514 रन
इस लेख के माध्यम से हमने जाना T20 मे सबसे ज्यादा रन किसके है। ये रिकॉर्ड के भारत विराट कोहली है जिन्होंने अब तक 115 टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें