पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की हाईलाइट 2023 (PBKS vs RCB match highlights ipl 2023) :- वर्तमान समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
आईपीएल 2023 का 27वां मैच आज गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जो RCB ने 24 रनों से जीत लिया तो चलिये जानते है कैसी रही पंजाब बनाम बैंगलोर मैच की हाईलाइट 2023 (punjab kings vs royal challengers bangalore match highlights 2023)
पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की हाईलाइट 2023 | PBKS vs RCB match highlights 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग के अब तक 27 मैच समाप्त चुके है. गुरुवार 20 अप्रैल गुरुवार को पंजाब व बैंगलोर के बीच खेला गया.
मोहाली खेला गया ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 24 रनों से जीत लिया है और ये rcb की इस सीजन में तीसरी जीत है तो चलिये जनाते है कैसी रही पंजाब बनाम बैंगलोर मैच की हाईलाइट-
पंजाब की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस पंजाब ने जीता जिसके बाद कप्तान शिखर धवन ने गेंदबाज़ी का फैसला कर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बैंगलोर टीम ने बनाये 4 विकेट पर 174 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद ही शानदार रही सलामी बल्लेबाज विराट कोहली व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े. जिसकी बदौलत rcb निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना दिये.
बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 56 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली तो दूसरी ओर विराट कोहली ने भी 47 गेंदों में 59 रन बनाए. इनके अलावा बैंगलोर का कोई और कमाल नही कर सका।
पंजाब की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए हरप्रीत बरार ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा एक एक विकेट अर्शदीप सिंह व नाथन एलिस ने लिया।
पंजाब टीम टीम 150 रनों पर सिमटी
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 175 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही पंजाबी टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पंजाब ने पॉवरप्ले के ओवरों में ही टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिया. इसके बाद भी पंजाब की विकेट लगातार गिरती रही. Pbks टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल सकी और 18.2 ओवरों में 150 रनों पर सिमट गई.
हालाकिं पंजाब की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली इनके अलावा जितेश शर्मा ने भी 27 गेंदों में तेज 41 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. पंजाब को इस मैच में 24 रनों से हार मिली।
बैंगलोर की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट व वनिन्दू हसारंगा ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा पार्नेल व हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
RCB vs PBKS man of the match IPL 2023
बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच हीरो रहे बैंगलोर टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (mohammad siraj). जिन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की.
सिराज ने 4 ओवरों में मात्र 21 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. सिराज ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ी टाइड, लियाम लिविंगस्टन, हरप्रीत बरार व नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद सिराज के इस प्रदर्शन ने RCB की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे कि पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की हाईलाइट 2023 (PBKS vs RCB match highlights ipl 2023) क्या रही. आईपीएल 2023 का 27वां मैच बैंगलोर बनाम पंजाब बैंगलोर टीम ने 24 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें