दिल्ली वर्सेस कोलकाता का मैच कौन जीता IPL 2023 | DC vs KKR match kaun jita 2023

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच कौन जीता 2023 (DC vs KKR match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

आईपीएल 2023 का 28वां मैच आज गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) व कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है दिल्ली बनाम कोलकाता का मैच कौन जीता 2023 (delhi capitals vs kolkata knight riders match kon jeeta 2023)

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच कौन जीता 2023 | DC vs KKR match kaun jita ipl 2023

Delhi vs kolkata match kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग के अब तक 28 मैच समाप्त चुके है. गुरुवार 20 अप्रैल को दिल्ली व कोलकाता के बीच खेला गया.

दिल्ली में खेला गया ये मैच दिल्ली केपिटल्स ने 4 विकेट से जीत लिया है ये दिल्ली टीम की आईपीएल 2023 में 6 मैचों में पहली जीत है तो चलिये जनाते है कैसा रहा दिल्ली बनाम कोलकाता मैच का पूरा हाल-

दिल्ली की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर व कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस दिल्ली ने जीता जिसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंदबाज़ी का फैसला कर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

बैंगलोर टीम का स्कोर 127/10

Delhi vs kolkata match kaun jita ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. कोलकाता टीम पूरे ओवर खेलकर मात्र 127 रन ही बना सकी.

कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन बनाए. इनके अलावा आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए व नाबाद रहे. इनके अलावा kkr का कोई भी बल्लेबाज़ कमाल नही दिखा सका।

दिल्ली की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए हरप्रीत इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, एनरिक नॉरचे व कुलदीप यादव सभी ने 2-2 विकेट लिये. इनके अलावा एक विकेट मुकेश कुमार ने लिया।

दिल्ली टीम का स्कोर - 128/6

Delhi vs kolkata match kaun jita ipl 2023

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 128 रनों का साधारण लक्ष्य रखा. लेकिन दिल्ली के लिए ये रन चेस आसान नही रहा ये आखिरी ओवर तक गया और दिल्ली ने ये लक्ष्य 19.2 ओवरों में हासिल किया. क्योंकि इस मैच में टॉस से पहले बारिश हुई थी जिसके कारण पिच धीमी हो गई और रन बनाने काफी मुश्किल हो रहे थे.

दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा मनीष पांडे ने 23 गेंदों में 21 रन व अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए.
कोलकाता की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय व कप्तान नीतीश राणा ने 2-2 विकेट चटकाए।

DC vs KKR man of the match kaun bana IPL 2023

बात करें दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे दिल्ली टीम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (ishant sharma). जिन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की.

इशांत ने 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इशांत ने इस मैच में कप्तान नीतीश राणा व सुनील नारायण को आऊट कर कोलकाता में दवाब बनाया जिसके चलते kkr 127 रनों पर सिमट गई . इशांत शर्मा के इस प्रदर्शन ने दिल्ली की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे कि दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच कौन जीता 2023 (DC vs KKR match kaun jita ipl 2023). आईपीएल 2023 का 28वां मैच दिल्ली बनाम कोलकाता दिल्ली टीम ने 4 विकेट से जीता।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें