चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 (CSK vs SRH match kaun jitega ipl 2023) - इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 खेला जा रहा है. ये आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन है जबकि इससे पहले 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
आईपीएल 2023 के अब तक 28 मैच खेले जा चुके है जबकि इस टी20 लीग का 29वां मैच शुक्रवार को चैन्नई सुपरकिंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रात 7.30 बजे से होगा. तो चलिये जानते है चैन्नई बनाम हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 (Chennai super kings vs sunrisers hyderabad ka match kon jeetega ipl 2023).
चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 | CSK vs SRH match kaun jitega ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है जिसका 29वां मैच आज शुक्रवार को हैदराबाद व चैन्नई के बीच चैन्नई के ma चिदंबरम स्टेडियम में होना है. बात करें चैन्नई व हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला ये मैच कौन जीतेगा तो आईपीएल रिकॉर्ड के अनुसार चैन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ काफी बेहतर है. जिसके हिसाब से कहा जा सकता हैं ये मैच चैन्नई टीम जीतेगी।
विजेता - चैन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चैन्नई वर्सेस हैदराबाद आईपीएल रिकॉर्ड | CSK vs SRH head to head record
Chennai super kings vs sunrisers hyderabad हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.
हैदराबाद व चैन्नई के बीच अब तक कुल 18 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से चैन्नई टीम ने 13 मैच जीते है जबकि हैदराबाद मात्र 5 ही मैच जीत सकी है. CSK vs SRH head to head record के अनुसार चैन्नई टीम हैदराबाद पर काफी भारी दिख रही है।
कुल आईपीएल मैच - 18
चैन्नई ने जीते - 13
हैदराबाद ने जीते - 05
आईपीएल 2023 में चैन्नई-हैदराबद का प्रदर्शन | CSK-SRH record in ipl 2023
हैदराबाद व चेन्नाई दोनों टीमों के आईपीएल 2023 के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो हैदराबाद व चैन्नई दोनों ही टीम अभी तक 5-5 मैच खेल चुकी है. चैन्नई ने 5 मैचों में से 3 मैच जीते है और आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है.
जबकि हैदराबाद टीम ने 5 मैचों में से 2 ही मैच जीते है और अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद है. यानी कि इस सीजन भी चैन्नई टीम हैदराबाद के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
चैन्नई टीम खिलाड़ी आईपीएल 2023 | CSK team player IPL 2023
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सुभांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथीसा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।
हैदराबाद टीम खिलाड़ी आईपीएल 2023 | SRH team player IPL 2023
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन , आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसीन, अनमोलप्रीत सिंह।
हैदराबाद वर्सेस चैन्नई का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | SRH vs CSK ka ipl match kis channel par aayega
इस साल आईपीएल के सभी मैचों को लाइव दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. यदि आपको ये आईपीएल 2023 के मैच टीवी पर देखना है तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर कई भाषाओं में देख सकते है.
इसके अलावा यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो आप वूट एप पर इन मैचों का लुत्फ उठा सकते है और आप जिओ उपभोक्ता है तो आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।
Star Sports network - TV
Voot app and jio cinema - mobile
सारांश-
इस आर्टिकल में आपको चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेज़ सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 (CSK vs SRH ka match kaun jitega ipl 2023) इसकी जानकारी दी गई है. आईपीएल के अनुसार में चैन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले काफी बेहतर है. और आईपीएल 2023 में भी चैन्नई टीम हैदराबाद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसके अनुसार कहा जा सकता है ये मैच चैन्नई टीम (CSK) जीतेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें