एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बैंगलोर पिच रिपोर्ट 2023 (M. Chinnaswamy cricket stadium, bangalore pitch report in hindi ipl 2023) - भारत में इन दिनों विश्व की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल 2023 खेली का रागी है. ये इस टी20 लीग का 16वां सीजन है जबकि इससे पहले 15 सफल सीजन खेले जा चुके है. आईपीएल 2023 के अब तक 31 मैच खेले जा चुके है.
जबकि इस टी20 लीग का 32वां मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) व राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरु की पिच रिपोर्ट 2023 (m. Chinnaswamy stadium, bangalore pitch report in hindi).
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बैंगलोर की पिच रिपोर्ट 2023 | M. Chinnaswamy cricket stadium pitch report in hindi ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेली जा रही. इस लीग का 32 मैच सोमवार 23 अप्रैल को बैंग्लोर व राजस्थान के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.
बैंग्लोर के इस एम चैन्नई क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 1969 में हुई थी. इस स्टेडियम में 40000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है. ये स्टेडियम आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का होम ग्राउंड है।
Started year - 1969
Capacity - 40000
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M chinnaswamy stadium) की बात करें तो बैंग्लोर की पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल है. इस मैदान पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है जिसकी वजह से बल्लेबाज जमकर चौके-छक्के लगाते है. हालांकि इस पिच स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है खासकर लेग स्पिनर गेंदबाज़ों की इस पिच पर फायदा मिलता है. मैच की शुरुआत में कुछ हद तक तेज गेंदबाजों को फायदा होता है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है तेज गेंदबाज मेहेंगे साबित होने लगते है।
इस मैदान पर रन चेस करने वाली टीम ज्यादा सफल रहती है लेकिन इस मैदान पिछला मैच बैंगलोर व चैन्नई के बीच खेला गया था चैन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए थे जिसके जवाब में बैंगलोर ने भी 218 रन बना लिये थे और मात्र 8 रनों के अंतर से ये मैच हार गई थी।
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बैंगलोर आईपीएल रिकॉर्ड | M chinnaswamy stadium ipl record
हैदराबाद की इस पिच पर वैसे को काफी अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले है लेकिन ये मैदान आईपीएल मैचों के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है. अब तक मैदान पर कुल 83 आईपीएल मैच खेले जा चुके है. जिस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 34 मैच जीती है जबकि रन चेस करने वाली टीम ने इस मैदान पर 46 मैच जीते है. इनके अलावा 2 मैच बिना परिणाम रहे है।
कुल आईपीएल मैच - 83
पहले बल्लेबाजी - 34 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 46 मैच जीते
आईपीएल में m chinnaswamy cricket stadium पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत सकॉर्ड 169 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 149 रन है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए काफी मदद है।
पहली पारी औसत स्कोर - 169
दूसरी पारी औसत स्कोर - 149
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team ipl
Highest score - 263/5 (RCB)
इस पिच पर अभी तक एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही है. RCB ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स टीम के खिलाफ एक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन ठोक डाले थे. जिसके जवाब में पुणे टीम133/9 रन ही बना सकी थी।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंग्लोर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team ipl
Lowest score - 92/10 (RR)
जबकि इस पिच पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है. साल 2010 में खेले गए इस मैच में राजस्थान टीम बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. और RCB टीम ने ये मैच 11 ओवरों में 10 की 10 विकेट से जीत लिया था।
बैंगलोर क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman in ipl
आईपीएल में एम चिन्नास्वामी की इस पिच पर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ विराट कोहली है. जिन्होंने इस मैदान पर 77 आईपीएल मैचों 75 पारियों में 37.56 की शानदार औसत से 2470 रन बनाये है. विराट कोहली इस मैदान पर 3 शतक व 18 अर्धशतक लगा चुके है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl
आईपीएल में इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चटकाये है. चहल ने 40 मैचों की 39 पारियों में 7.25 की इकॉनमी से 49 विकेट झटके है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में कैसा रहेगा मौसम | m chinnaswamy stadium weather report
आईपीएल 2023 का 32वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व राजस्थान रॉयल्स बीच रविवार के दिन दोपहर 3.30 बजे से होगा. दर्शक जानने के लिए उत्सुक है कि मैच में मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश मैच में अड़चन डाल सकती है?
तो आपको बता दे रविवार को एम चिन्नास्वामी के मैदान पर मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। 23 अप्रैल के मौसम के अनुमान के अनुसार दिन का तापमान 37 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हालांकि बादल छाए रहेंगे लेकिन उम्मीद है कि बारिश के कारण मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में फैंस को एक ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेगा।
सारांश -
इस लेख में आपको एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बैंगलोर की पिच रिपोर्ट 2023 (M chinnaswamy cricket stadium, bangalore pitch report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई. इसी मैदान पर रविवार को बैंग्लोर व राजस्थान के बीच आईपीएल 2023 का 32वां मैच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें