ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता पिच रिपोर्ट 2023 (Eden gardens cricket stadium kolkata pitch report in hindi 2023) - आईपीएल 2023 के अब तक 15 सफल सीजन खेले जा चुके है. आईपीएल 2023 वर्तमान समय मे जारी है जो इस लीग का 16वां सीजन है.
आईपीएल 2023 में अब तक 32 मैच खेले जा चुके है जबकि आईपीएल 2023 का 33वां मैच रविवार कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) व चैन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट आईपीएल 2023 (eden gardens stadium, kolkata pitch report in hindi 2023)
ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता पिच रिपोर्ट 2023 | Eden gardens cricket stadium kolkata pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है मौजूदा समय मे आईपीएल 16 खेला जा रहा है जिसका 33वां मुकाबला कोलकाता व चैन्नई के बीच रविवार (23 अप्रैल) को कोलकाता (kolkata) के ईडन गार्डन्स (eden gardens) में खेला जाएगा.
कोलकाता में स्थित ये स्टेडियम भारत के सबसे पुराने व बड़े स्टेडियम में से एक है. इस स्टेडियम की स्थापना साल 1864 में हुई थी और वर्तमान समय मे ये आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर 68000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है।
Start year - 1864
Capacity - 68000
ईडन गार्डन स्टेडियम (eden gardens stadium) की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों की पिच मानी जाती है. ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी शानदार है जबकि इस मैदान पर गेंदबाज़ों को रन रोकने के लिए मसक्कत करनी पड़ती है. हालाकिं जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है ये पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद देना शुरू कर देती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फायदेमंद होता है.
जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया. पिछला मैच इसी मैदान पर kkr व RCB के बीच खेला गया था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बना डाले थे जिसके जबाव में kkr ने भी 205 रन बना लिये थे लेकिन मैच न जीत सकी।
ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता आईपीएल रिकॉर्ड | eden gardens stadium ipl record
वैसे तो कोलकता की इस पिच पर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी खेले है इसके अलावा कोलकाता काफी आईपीएल मैचों की भी मेजबानी की है. ईडन गार्डन आईपीएल में कोलकाता टीम का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर अब तक कुल 79 आईपीएल मैच खेले जा चुके है जिसमें से 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 45 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए है.
कुल आईपीएल मैच - 79
पहले बल्लेबाजी - 33 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 45 मैच जीते
ईडन गार्डन की इस पिच पर आईपीएल में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 161 रन है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम 146 की औसत से रन बनाती है.
पहली पारी का औसत - 161
दूसरी पारी का औसत - 146
ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 232/2 (KKR)
इस पिच पर एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता टीम के ही नाम है. साल 2019 में kkr ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना डाले थे जिसके जवाब में मुंबई टीम ने 198/7 रन ही बना सकी थी।
कोलकाता क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 81/10 (RR)
जबकि इस मैदान पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स है. साल 2011 में राजस्थान टीम कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों पर सिमट गई थी. कोलकाता ने ये 13.2 ओवरों मैच 8 विकेट से जीत लिया था।
ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman ipl
आईपीएल टी20 क्रिकेट में eden gardens stadium kolkata में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी kkr के पूर्व कप्तान रहे गौतम गंभीर है . गौतम गंभीर ने इस मैदान पर कुल 46 आईपीएल मैच खेले है जिसकी 46 ही पारियों में 34.67 औसत से 1399 रन बनाए है. जिस दौरान गंभीर ने 11 अर्धशतकीय पारी भी खेली।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets in ipl
इस पिच पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट कोलकाता टीम के स्पिन गेंदबाज़ सुनील नारायण (sunil narine) ने ली है. नारायण ने इस मैदान पर 47 मैचों की 46 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 6.36 की इकॉनमी से 58 विकेट चटकाये है।
ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम | eden gardens weather report
कोलकाता बनाम चैन्नई आईपीएल 2023 का 33वां मैच रविवार के दिन 7.30 बजे से होना है. क्रिकेट प्रेमी जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि मैच वाले दिन कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा. कहीं बारिश इस मैच में खलल तो नही डालेगी.
तो आपको बता दे रविवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना 30 प्रतिशत बताई जा रही है. दिन में बादल भी छाए रहेंगे जो रात तक छट जाएंगे. दर्शक उम्मीद करेंगे बारिश मैच खराब न करे और इन्हें कोलकाता व चैन्नई के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।
सारांश -
इस लेख में आपको ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट 2023 (eden gardens cricket stadium, kolkata report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई है. इसी मैदान पर रविवार को कोलकाता व चैन्नई के बीच आईपीएल 2023 के 33वां मैच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें