गुजरात वर्सेस लखनऊ का मैच कौन जीता IPL 2023 | GT vs LSG match kaun jita 2023

गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच कौन जीता 2023 (GT vs LSG match highlights ipl 2023) :- वर्तमान समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

आईपीएल 2023 का 30वां मैच आज शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) व लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है गुजरात बनाम लखनऊ का मैच कौन जीता 2023 (gujrat titans vs lucknow super giants match kon jita 2023)

गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच कौन जीता 2023 | GT vs LSG match highlights ipl 2023

Gujrat vs lucknow match kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग के अब तक 30 मैच खेले जा चुके है. 22 अप्रैल शनिवार को 30वां मैच लखनऊ व गुजरात के बीच खेला गया.

एकाना स्टेडियम में खेला ये मैच गुजरात टीम ने  7 रनों से जीत लिया और ये गुजरात टाइटंस की 6 मैचों में चौथी जीत है तो चलिये जनाते है कैसा रहा गुजरात बनाम लखनऊ मैच का पूरा हाल-

गुजरात की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या व लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस गुजरात ने जीता जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

गुजरात टाइटंस का स्कोर - 135/6

Gujrat vs lucknow match kaun jita ipl 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में कुछ खास नही रहा. गुजरात टीम ने पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये.

गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 66 रन बनाए. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली.

लखनऊ की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए क्रुणाल पांड्या व मारकस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1-1 विकेट नवीन उल हक व अमित मिश्रा ने लिया।

लखनऊ सुपर जाइंट्स का स्कोर - 128/7

Gujrat vs lucknow match kaun jita ipl 2023

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 136 रनों का साधारण लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा लखनऊ टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल व काइल मायर्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद मायर्स ने 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद केएल राहुल ने फिर से क्रुणाल पंड्या के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई. लखनऊ काफी स्थिति में दिख रही थी. लेकिन इसके बाद लखनऊ के निरंतर विकेट गिरना शुरू हो गई और लखनऊ टीम पूरे 20 ओवर खेलकर मात्र 128 रन ही बना सकी और 7 रनों से ये मैच हार गई. हालाकिं लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 6क गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली. 

गुजरात की तरफ से गेंदबाज़ी करते नूर अहमद व मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिये व एक विकेट राशिद खान ने चटकाया।

GT vs LSG man of the match kaun bana IPL 2023

बात करें गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे गुजरात के गेंदबाज़ मोहित शर्मा (mohit sharma). जिन्होंने इस मैच में गेंद से कमाल कर दिया.

मोहित शर्मा ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. लखनऊ को एक ओवर में 11 रनों दरकार थी. आख़िरी ओवर डालने आये मोहित शर्मा और इस ओवर ने लखनऊ की 4 विकेट गिरी. मोहित ने पहले सेट बल्लेबाज़ केएल  राहुल को आउट किया इसके बाद मारकस स्टोइनिस की 0 पर पवेलियन भेजा. बाकी इसी ओवर में बडोनी व हुडा रन आउट हुए. मोहित शर्मा के इस प्रदर्शन ने गुजरात की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे कि लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीता 2023 (LSG vs GT match kaun jita ipl 2023) क्या रही. एकाना में खेला जा आईपीएल 2023 का 29वां मैच गुजरात बनाम लखनऊ गुजरात टीम ने 7 रनों से जीत लिया।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें