पाकिस्तान vs अफगानिस्तान का दूसरा टी20 मैच कितने बजे से है 2023 | pak vs afg 2nd t20 kitne baje shuru hoga

पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान का दूसरा टी20 मैच कितने बजे से है 2023 (Pakistan vs afghanistan ka 2nd t20 match kitne baje se hai 2023) - वर्तमान समय में पाकिस्तान व अफगानिस्तान टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज पाकिस्तान या अफगानिस्तान में न होकर UAE में खेली जा रही है.

Pakistan vs afghanistan 2nd t20 match kitne baje se hai 2023

दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को शारजहां में खेला गया था. इस मैच अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 92 रनों पर समेत किया था और इस मैच को अफगानिस्तान ने 6 विकेट से आसानी से जीत लिया था. अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान का दूसरा टी20 मैच आज रविवार को UAE में ही खेला जायेगा तो चलिये जानते है पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का दूसरा टी20 मैच कब चालू होगा 2023 (pakistan-afghanistan dusra t20 match kab start hoga 2023)

पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान का दूसरा टी20 मैच कहाँ होगा 2023 | pakistan versus afghanistan dusra t20 match kahan hoga 2023


पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज की मेजबानी UAE कर रहा है तो इसके अनुसार इस टी20 सीरीज के सभी मैच UAE में ही होंगे. पहला टी20 मैच यूएई के शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जबकि दूसरा टी20 मैच शारजहां क्रिकेट स्टेडियम (sharjah cricket stadium) में ही खेला जायेगा.

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान दूसरा टी20 मैच कितने बजे से है 2023 | pakistan vs afghanistan 2nd t20 match kitne baje se hai 2023


जैसा कि गौरतलब है इन दिनों पाकिस्तान व अफ़ग़ानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. पहला टी20 मैच शुक्रवार को अफगानिस्तान ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. जबकि दूसरा टी20 मैच रविवार को शारजहां में होगा. बात करें अब पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान का दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा. ये मैच में भारतीय समय अनुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा।

Pak vs afg 2nd t20 start time - 9.30P.M

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2023

यदि आप पाकिस्तान व अफगानिस्तान का ये टी20 मैच भारत में देखना चाहते है और जानना चाहते है कि भारत में पाकिस्तान व अफ़ग़ानिस्तान का टी20 मैच किस चैनल पर देखें तो आपको बता दे ये टी20 मैच भारत के किसी भी चैनल पर टेलीकास्ट नही होगा.

लेकिन आप इस मैच में भारत मे फैनकोड एप (fancode app) पर online देख सकते है.

Online - fancode app

Pakistan vs afghanistan head to head in t20

बात की जाए टी20 में पाकिस्तान व अफ़ग़ानिस्तान के head to head record कैसा है तो अब तक दोनों टीमों के बीच ज्यादा टी20 मैच खेले नही गए गए. अब तक पाकिस्तान व अफगानिस्तान टी20 में मात्र 04 बार भिड़ी है. जिस दौरान पाकिस्तान ने 3 मैच जीते है जबकि 1 मैच में अफ़ग़ानिस्तान को जीत मिली है.

कुल टी20 मैच - 04

पाकिस्तान ने जीते - 03

अफगानिस्तान ने जीते - 01

सारांश -

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान दूसरा टी20 मैच कितने बजे से है 2023 (pak vs afg 2nd t20 match kitne baje se hai 2023) पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान का दूसरा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात 9.30 बजे से शारजहां में शुरू होगा।

People also ask (FAQ) -


सवाल - पाकिस्तान और अफगानिस्तान का टी20 मैच कब शुरू होगा

जवाब - पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात को 9.30 बजे शारजहां में खेला जाएगा.

सवाल - पाकिस्तान और अफगानिस्तान का अगला मैच कब है 2023

जवाब - पाकिस्तान व अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में पहला मैच अफगानिस्तान ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बात कर अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान का अगला मैच कब है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 26 मार्च को खेला जाएगा.

सवाल - पाकिस्तान और अफगानिस्तान का टी20 मैच लाइव कैसे देखें 2023

जवाब - यदि आपको पाकिस्तान और अफगानिस्तान का टी20 मैच भारत में लाइव देखना है तो ये मैच भारत के किसी भी चैनल पर प्रसारित नही होगा लेकिन अब इस मैच को fancode app पर ऑनलाइन देख सकते है.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें