IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | ipl me sabse jyada run 2020

साल 2020 में दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन खेला गया वैसे तो आईपीएल की शुरुआत साल के अप्रैल महीने से हो जाती है लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते आईपीएल की शुरुआत सितंबर महीने में हुई लेकिन क्या आपको पता है IPLमें सबसे ज्यादा रन 2020 में किसके है?

ipl me sabse jyada run 2020


IPL 2020 ka final match

आईपीएल 2020 का फाइनल मैच दिल्ली और आईपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियन के बीच खेला गया. दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।

157 रनों के सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई टीम ने इस मैच को 18.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा (68 रन) कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये व गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए जिसके लिए बोल्ट को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया इसी के साथ मुंबई इंडियन चौथी बार आईपीएल विजेता घोषित हुई।

वैसे तो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जो अब तक 5878 रन बना चुके है लेकिन आज हम बात करने वाले है आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन है।

IPL me sabse jyada run 2020

10. एबी डीविलियर्स ( 454 रन )

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है जो आईपीएल में बैंगलोर की ओर से खेलते है भले ही डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी ये आईपीएल में जबदस्त बल्लेबाज़ी करते नज़र आते है जिसके लोग कायल है।

डिविलियर्स ने आईपीएल 2020 में 15 मैच खेले जिनकी 14 पारियों में 45.40 की औसत से 454 रन बनाए. डिविलियर्स ने इस सीजन 5 अर्धशतक लगाए व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 73 रन रहा।

9. विराट कोहली ( 466 रन )

इस लिस्ट में नम्बर 9 पर है बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली जिन्होंने इस सीजन 15 मैच खेले जिसकी 15 ही पारियों में 42.36 की औसत व 121.56 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाए।

विराट ने आईपीएल 2020 में 3 अर्धशतक लगाए व इनका इस सीजन हाईएस्ट स्कोर रहा नाबाद 90 रन।

8. देवदत्त पत्तिकाल ( 473 रन )

देवदत्त पद्दीकल आईपीएल 2020 में बैंगलोर की ओर से अपना पहला आईपीएल सीजन खेले और इन्होंने पहले ही सीजन में अपनी बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित किया. पद्दीकल ने 15 मैचों की 15 ही पारियों में 473 रन बनाए।

पद्दीकल ने इस पूरे सीजन 31.53 के औसत व 124.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये जिस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतक जड़े. पद्दीकल का आईपीएल 2020 में हाईएस्ट स्कोर 74 रन रहा था।

7. सूर्यकुमार यादव ( 480 रन )

मुंबई इंडियन के मध्यक्रम बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव 2020 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज़ रहे. इन्होंने इस सीजन 16 मैच खेले जिसकी 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 40 की औसत से 480 रन बनाए.

इस दौरान सूर्या कुमार ने 4 अर्धशतक लगाए व इनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा का और हाईएस्ट स्कोर नाबाद 79 रन रहा।

6. क्विंटन डी कॉक ( 503 रन )

लिस्ट में अगले खिलाड़ी है मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाल क्विंटन डिकॉक. जिन्होंने आईपीएल 2020 में 16 मैचों की 16 पारियों में 4 अर्धशतक की बदौलत 503 रन बनाए. 

डिकॉक का आईपीएल 2020 में स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का व औसत 35.92 का रहा. डिकॉक का इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 78 रन रन था।

ipl me sabse jyada run 2020


5. ईशान किशन ( 516 रन )

मुंबई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2020 में ज्यादा मैच खेलने का मौका मिला जिसका ईशान ने भरपूर फायदा भी उठाया और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज़ रहे।

ईशान ने IPL 2020 में 14 मैच खेले जिसकी 13 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला. ईशान ने 57.33 की शानदार औसत से 516 रन बनाये. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा का रहा व इनके नाम आईपीएल 2020 में 4 अर्धशतक है. ईशान ने इस साल 99 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।

4. श्रेयस अय्यर ( 519 रन )

इस लिस्ट में नंबर 4 पर आते है दिल्ली टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर जिन्होंने अपनी टीम दिल्ली को आईपीएल 2020 के फाइनल तक भी पहुचाया. अय्यर ने इस सीजन 17 मैच खेले जिसकी 17 ही पारियों में 519 रन बनाए।

आईपीएल 2020 में अय्यर का बल्लेबाज़ी औसत 34.60 व स्ट्राइक रेट 123.27 का रहा. अय्यर ने इस साल 3 अर्धशतक भी लगाए और नाबाद 88 रन बनाकर इस साल की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली।

3. डेविड वॉर्नर ( 548 रन )

IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर की लिस्ट में नंबर 3 पर है हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर. जिन्होंने इन सीजन 16 मैच खेले जिसकी 16 ही पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 548 रन बनाए. 

वॉर्नर का आईपीएल 2020 में स्ट्राइक 134.67 का व बल्लेबाज़ी औसत 39.14 का रहा था. जिसमे 4 अर्धशतक भी शामिल थे।

2. शिखर धवन ( 618 रन )

दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले 12 सालों में कोई शतक नही जड़ा था जबकि ये आईपीएल के 150 से ज्यादा मैच खेल चुके थे लेकिन आईपीएल 2020 शिखर के लिए बेहद ही शानदार रहा इन्होंने इस सीजन एक ही नही बल्कि 2 शतक जड़े वो भी लगातार 2 मैचों मैचों में।

शिखर धवन आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ रहे. इन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 44.14 की बेहतरीन औसत से 618 रन बनाए. जिसमे 2 शतक व 4 अर्धशतक शामिल थे.

शिखर का इस सीजन स्ट्राइक 144.56 का व सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 106 रन रहा।

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़    

ये भी पढ़ें- IPL 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

1. केएल राहुल ( 670 रन )

और पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुलआईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने इन सीजन 14 मैचों की 14 पारियों में 55.83 शानदार औसत से कुल 670 रन बनाए।

राहुल ने इस साल 1 शतक व 5 अर्धशतक लगाए. केएल ने आईपीएल 2020 में 132 रनों की नाबाद पारी भी खेली जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।

ipl me sabse jyada run 2020 list

ipl me sabse jyada run 2020 list

ये थे आईपीएल 2020 के टॉप स्कोरर बात की जाए आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है तो ये रिकॉर्ड पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल के नाम है जिन्होंने आईपीएल 2020 में 14 पारियों में 55.83 के औसत से 670 रन बनाए।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें