IPL 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़, 7 भारतीय बल्लेबाज

साल 2018 में आईपीएल का 11वां सीजन खेला गया जो सबसे शानदार सीजन में से एक रहा इस सीजन बल्लेबाज़ों ने भरपूर मात्रा में रनों की बरसात की लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन थे?

Ipl 2018 me sabse jyada run

आईपीएल 2018 का फाइनल मैच सनराइजर्स हैदराबाद व चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान 178 रन बनाये जवाब में चैन्नई की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 18.3 ओवरों में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स तीसरी बार आईपीएल विजेता बनी.

वैसे तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम है जो अब तक 5426 रन बना चुके है लेकिन आज हम बात करने वाले है आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसके है 2018.

IPL 2018 me sabse jyada run

10. शिखर धवन (497 रन)
इस लिस्ट में नंबर 10 पर है रहे हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन. जिन्होंने इस पूरे सीजन 16 मैच खेले जिसकी 16 पारियों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाये थे. शिखर का आईपीएल 2018 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 92 रन रहा व इन्होंने इस सीजन 4 अर्धशतक जड़े.

9. दिनेश कार्तिक (498 रन)
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2018 में कोलकाता टीम कप्तान रहे और बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. दिनेश ने इस साल 16 मैचों की 16 ही पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.56 की औसत से 498 रन बनाए बनाये जिस दौरान ये 6 बार नाबाद भी लौटे.

दिनेश ने इस पूरे सीजन 147.66 के स्ट्राइक से रन बनाए जिसमे 2 अर्धशतक शामिल थे. दिनेश का आईपीएल 2018 में हाईएस्ट स्कोर 52 रन रहा.

8. सूर्यकुमार यादव ( 512 रन)
मुंबई इंडियन के मध्यक्रम बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में नंबर 8 पर रहे. सूर्यकुमार मुंबई टीम के शानदार खिलाड़ी है जो कई बार बेहतरीन पारी भी खेल चुके है.

सूर्यकुमार ने आईपीएल 2018 में कुल 14 मैच खेले जिसकी 14 पारियों में 36.57 की औसत से 512 रन बनाए. 

सूर्यकुमार ने इस सीजन 4 अर्धशतक लगाये. इनका स्ट्राइक रेट 133.56 का व हाईएस्ट स्कोर 72 रन रहा.


7. विराट कोहली (530 रन)
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बनाने वाले बैंगलोर टीम के कप्तान विराट आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज़ रहे. विराट ने इस पूरे सीजन कुल 14 मैच खेले जिसकी 14 पारियों में 48.18 की औसत से 530 रन बनाए।

विराट ने इस साल 4 अर्धशतक जड़े व इनका स्ट्राइक रेट 139.56 का रहा. विराट ने इस साल सबसे बड़ी पारी नाबाद 92 रनों की खेली.

6. जोस बटलर ( 548 रन)
इंग्लैंड टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2018 में राजस्थान टीम का हिस्सा रहे. बटलर इस आईपीएल सीजन में 13 मैच खेले जिसकी 13 पारियों में 54.80 की शानदार औसत से 548 रन बनाए.

बटलर ने इस पूरे सीजन 155 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाये और 5 अर्धशतक जड़े. बटलर का आईपीएल 2018 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा नाबाद 95 रन.

5. शेन वॉटसन ( 555 रन)
आईपीएल 2018 में चैन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन इस लिस्ट में नंबर 5 पर मौजूद है. जिन्होंने इस साल 15 मैचों की 15 पारियों में 39.64 की औसत से 555 रन बनाए. वाटसन ने इस पूरे सीजन 2 शतक व 2 अर्धशतक जड़े. इनका स्ट्राइक रेट 154.67 का व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 117 रन रहा.

4. अंबाती रायडू ( 602 रन)
चैन्नई टीम के ही एक और बल्लेबाज अंबाती रायडू भी इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है. रायडू एक मध्यक्रम बल्लेबाज़ है जिन्होंने आईपीएल 2018 में 16 मैच खेले जिसकी 16 पारियों में 43.00 की औसत से 602 रन बनाए.

रायडू ने इस सीजन 1 शतक व 3 अर्धशतक लगाए. रायडू ने इस साल 149.34 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए व इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा नाबाद 100 रन.

3. केएल राहुल ( 659 रन)
पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए 2018 काफी अच्छा रहा ये इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे. राहुल आईपीएल 2018 में 14 मैचों की 14 पारियों में 54.78 के बेहतरीन औसत से 659 रन बनाये।

राहुल ने इस साल 6 अर्धशतक जड़े जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 156 से ज्यादा का और हाईएस्ट स्कोर नाबाद 95 रन रहा.

2. ऋषभ पंत ( 684 रन)
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 2018 की लिस्ट में दूसरे पायदान पर दूसरे पायदान पर है दिल्ली टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. इन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.27 की औसत से 684 रन बनाए. 

ऋषभ ने इस इस सीजन 1 शतक व 5 अर्धशतक जड़े.  ऋषभ ने इस पूरे सीजन 173.56 खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 128 रन रहा.

1. केन विलियमसन ( 735 रन)
बात की जाए आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये तो ये रिकॉर्ड हैदराबाद की टीम से खेलने वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के नाम रहा.

विलियम्स ने आईपीएल 2018 के पूरे सीजन में 17 मैचों की 17 पारियों में 52.50 के शानदार औसत से 735 रन बनाए. जिसमे 8 अर्धशतक शामिल है.

इस पूरे सीजन विलियम्स ने 142.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए व इनका इस सीजन हाईएस्ट स्कोर रहा 84 रन.

Ipl me sabse jyada run 2018 list

Ipl me sabse jyada run 2018 list

Ipl 2018 me sabse jyada run banane vala khiladi

हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. केन विलियमसन ने इस पूरे सीजन में 8 अर्धशतक की मदद से 735 रन बनाए.





Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें