IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़ | ipl 2021 me sabse jyada wicket

IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट :- वर्तमान समय में आईपीएल सबसे प्रचलित टी20 लीग है जो पिछले 14 सालों से खेली जा रही है. इस लीग का हर सीजन बेहद ही रोमांचक होता है और आईपीएल 2021 भी काफी रोमांचक मोड़ पर है.

ipl 2021 me sabse jyada wicket

इस सीजन में बल्लेबाज़ों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाज़ों के प्रदर्शन को भी नाकारा नही जा सकता. आज हम बात करने वाले है इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज़ों के बारे में. चलिए नजर डालते है आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़ों पर।

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट | ipl 2021 me sabse jyada wicket


1. हर्षल पटेल ( 32 विकेट)

Ipl 2021 me sabse jyada wicket

RCB टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का प्रदर्शन इस आईपीएल 14 में बेहद शानदार रहा है और ये युवा गेंदबाज़ इस सीजन  के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ है. 

हर्षल पटेल ने अब तक आईपीएल 2021 में 15 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 8.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 32 विकेट लिये है. ये अब तक एक मैच में 1 बार 4 विकेट व 1 बार 5 विकेट भी ले चुके है. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन पर 5 विकेट है।

2. आवेश खान ( 24 विकेट)

Ipl 2021 me sabse jyada wicket

इस लिस्ट लिस्ट में दूसरा नाम दिल्ली टीम के आवेश खान का है जो अब तक 16 मैचों में 24 विकेट ले चुके है.

आवेश खान का इकॉनमी रेट 7.37 का रहा है व इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मात्र 13 रन देकर 3 विकेट रहा है।


3. जसप्रीत बुमराह ( 21 विकेट)

Ipl 2021 me sabse jyada wicket


तीसरे स्थान पर आते है भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जो आईपीएल में मुंबई टीम की ओर से खेलते है. बुमराह की बात करे तो इनकी टीम इस सीजन वैसा प्रदर्शन नही कर पा रही जैसा इस टीम से उम्मीद की जाती है।

लेकिन इसके वाबजूद भी बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बुमराह अब तक 14 मैचों में 7.45 की इकॉनमी से रन देते हुए 21 विकेट ले चुके है. इस सीजन बुमराह का बेस्ट परफॉर्मेंस 36 रन पर 3 विकेट रहा है।

4. शार्दुल ठाकुर ( 14 विकेट)

Ipl 2021 me sabse jyada wicket

चेन्नई टीम की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल  ठाकुर विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़ों में शामिल है.

शार्दुल ने आईपीएल 2021 में 16 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 8.80 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए है. शार्दुल ने एक मैच 4 विकेट भी लिए है और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 3 विकेट रहा है।

5. मोहम्मद शमी ( 14 विकेट)

Ipl 2021 me sabse jyada wicket

इस लिस्ट में अगले गेंदबाज़ है भारतीय टीम के एक और भरोसेमंद खिलाड़ी मोहम्मद शमी है जिन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके है।

शमी ने आईपीएल 2021 में 7.64 की इकॉनमी से रन खर्च किये है व इनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन पर 3 विकेट रहा है।


6. वरुण चक्रवर्ती ( 18 विकेट)


कोलकाता टीम के वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 17 मैचों में 6.58 की इकॉनमी से 18 विकेट लिये है. राहुल का इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन 13 रनों पर 3 विकेट है।

7. राशिद खान ( 18 विकेट)


सूची में अगला नाम है हैदराबाद टीम के स्पिन गेंदबाज़ राशिद खान का. ये गेंदबाज़ अब तक 14 मैचों में 6.69 की शानदार इकॉनमी से 18 विकेट ले चुका है. राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/3 है।

8. युजवेंद्र चहल ( 18 विकेट )


आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ipl 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में 8वें स्थान पर है।

चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट हासिल किए है. इनका इकॉनमी रेट 7.05 का व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन पर 3 विकेट है।

9. अर्शदीप सिंह ( 18 विकेट)


नंबर 8 पर मौजूद है पंजाब टीम के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह जिन्होंने अभी तक राशिद व चहल के बराबर 13 ही विकेट लिए है लेकिन अर्शदीप ने ये कारनामा केवल 9 मैचों में किया है।

अर्शदीप ने इस दौरान 7.68 की इकॉनमी से रन दिए है. और इनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन पर 5 विकेट है. अर्शदीप आईपीएल 14 की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ है।

10. सुनील नारायण ( 16 विकेट)


और इस लिस्ट में आख़िरी गेंदबाज़ है कोलकाता के सुनील नारायण जिन्होंने अब तक इस सीजन में 16 विकेट प्राप्त किये है. 

कृष्णा ने 14 मैच खेले है व 6.44 इकॉनमी से रन दिए है. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 पर 4 विकेट है।

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिस्ट | ipl 2021 me sabse jyada wicket list


1. हर्षल पटेल - 32 विकेट
2. आवेश खान - 24 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह - 21 विकेट
4. शार्दुल ठाकुर - 21 विकेट
5. मोहम्मद शमी - 19 विकेट
6. वरुण चक्रवर्ती - 18 विकेट
7. राशिद खान - 18 विकेट 
8. युजवेंद्र चहल - 18 विकेट
9. अर्शदीप सिंह - 18 विकेट
10. सुनील नारायण - 16 विकेट

ये थे इस सीजन यानी आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़. बात की जाए आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया (ipl 2021 me sabse jyada wicket kaun liya) तो इस मामले मे rcb टीम के हर्षल पटेल पहले स्थान पर है जो अब तक 15 मैचों में 32 विकेट चटका चुके है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें