ODI में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़, 8 भारतीय शामिल

वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ :- बहुत जल्द भारतीय टीम श्रीलंका दौरा करने वाली है जिसमे 3 वनडे व 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है भारत के श्रीलंका दौरे का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जायेगा जो इस दौरे का पहला वनडे मैच होगा तो चलिए इसी मोके पर जानते 10 ऐसे बल्लेबाज़ के बारे में जिन्होंने वनडे में श्रीलंका टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए है।

most runs against sri lanka in odi


वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | most runs against sri lanka in odi 


10. राहुल द्रविड़ 

  • मैच - 46
  • पारी - 42
  • रन - 1662
इस लिस्ट में नंबर 10 पर है भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जिन्होंने श्रीलंका टीम के खिलाफ 46 वनडे खेले है जिसकी 42 पारियों में 48.88 की औसत से 1662 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 3 शतक व 11 अर्धशतक जमाये है।

9. रोहित शर्मा 

  • मैच - 46
  • पारी - 45
  • रन - 1665
इस लिस्ट में नंबर 9 पर है भारतीय मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्होंने लंका के विरुद्ध 46 मैच खेले है जिसकी 45 पारियों में 46.25 की औसत से 1665 रन बनाए है जिसमे 6 शतक व 5 अर्धशतक शामिल है. रोहित के नाम एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है जो इन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाया था इस मैच में रोहित ने 264 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।



8. गौतम गंभीर

  • मैच - 37
  • पारी - 36
  • रन - 1668
लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर जिन्होंने 37 मैचों की 36 पारियों में 50.54 की औसत से 1668 रन बनाए है. गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 6 शतक व 9 अर्धशतक जमाये है।
most runs against sri lanka in odi


7. वीरेंद्र सहवाग

  • मैच - 55
  • पारी - 52
  • रन - 1699
पूर्व विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है. वीरू ने श्रीलंका के खिलाफ 55 वनडे के 52 पारियों में 34.67 की औसत से 1699 रन बनाए है. सहवाग के नाम 2 शतक व 5 अर्धशतक है।

6. मोहम्मद अजहरुद्दीन

  • मैच - 53
  • पारी - 48
  • रन - 1834
लिस्ट में अगला नाम भारत के पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन का आता है. अजहर ने लंका के खिलाफ 53 वनडे खेले है जिसकी 48 पारियों में 50.94 की औसत से 3 शतक व 15 अर्धशतक की बदौलत 1834 रन बनाए है।

5. सईद अनवर

  • मैच - 52
  • पारी - 52
  • रन - 2198
पांचवे स्थान पर पाकिस्तान के सईद अनवर का नाम आता है. अनवर ने 52 वनडे की 52 ही पारियों में कुल 2198 रन बनाये है जिस दौरान इनका औसत 44.86 का रहा व इन्होंने 7 शतक व 13 अर्धशतक लगाए है।
most runs against sri lanka in odi


4. विराट कोहली

  • मैच - 47
  • पारी - 46
  • रन - 2220
भारतीय वर्तमान कप्तान विराट कोहली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर है. जिन्होंने 47 वनडे खेले है  जिसकी 46 पारियों ने बल्लेबाज़ी के दौरान 60.00 की शानदार औसत से 2220 रन बनाए है. विराट ने इस दौरान 8 शतक व 11 अर्धशतक भी लगाए है।

3. इंज़माम उल हक

  • मैच - 63
  • पारी - 58
  • रन - 2265
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने श्रीलंका टीम के खिलाफ खेलते हुए 63 वनडे की 58 पारियों में 44.41 की औसत से 2265 रन बनाए है. इंजमाम ने लंका के विरुद्ध 4 शतक व 15 अर्धशतक जमाये है।

2. महेंद्र सिंह धोनी

  • मैच - 67
  • पारी - 53
  • रन - 2383
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ है जिन्होंने लंका के विरुद्ध 67 वनडे खेले है जिसकी 53 पारियों में धोनी को बल्लेबाजी का मौका मिला है. धोनी ने इस दौरान 64.64 की बेहतरीन औसत से 2383 रन बनाए है. धोनी ने 2 शतक व 19 अर्धशतक लगाए है।

1. सचिन तेंदुलकर

  • मैच - 84
  • पारी - 80
  • रन - 3113
और वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है भारत के सचिन तेंदुलकर. क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 84 वनडे खेले है जिसकी 80 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान कुल 3113 रन बनाए है. सचिन ने इस दौरान 8 अर्धशतक व 17 अर्धशतक लगाए और इनका बल्लेबाज़ी औसत 43.84 का रहा है।

वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन | most runs against srilanka in odi


1. सचिन तेंदुलकर - 3113
2. एम एस धोनी - 2383 
3. इंजमाम उल हक - 2265
4. विराट कोहली - 2220
5. सईद अनवर - 2198
6. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1834
7. वीरेंद्र सहवाग - 1699
8. गौतम गंभीर - 1668
9. रोहित शर्मा - 1665
10. राहुल द्रविड़ - 1662

ये थे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी जिसमे सबसे पहला नाम भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जिन्होंने 84 मैचों में 43.84 की औसत से कुल 3113 रन बनाए है।
 
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें