T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ | t20 me sabse jyada fifty

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है लेकिन क्या आपको पता है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (fifty) लगाने वाला बल्लेबाज़ कौन है।

T20 cricket me sabse jyada fifty

टी20 क्रिकेट में रन बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नही होता क्योंकि क्रिकेट के इस फॉरमेट में ओवर काफी सीमित होते है जिसके चलते बल्लेबाज़ों को जोखिम भरे शॉट्स खेलने पड़ते है लेकिन इसके बावजूद भी टी20 में बल्लेबाज़ों ने काफी सारे रन बनाए है।


क्रिकेट में इस छोटे फॉरमेट में शतक तो काफी कम देखने को मिलते है लेकिन अब तक बल्लेबाज़ों ने काफी सारे अर्धशतक जरूर लगाएं है और आज हम बात करने वाले टॉप-10 ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा  50 रन जड़े।

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक - t20 me sabse jyada fifty

1. विराट कोहली (भारत)

T20 cricket me sabse jyada fifty

मैच - 115

पारी - 107

अर्धशतक/शतक - 37/1

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक (fifty) बनाने वाले खिलाड़ी है भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली जो अब तक 115 टी20 मैचों की 107 पारियों में 37 अर्धशतक जड़ चुके है।

कप्तान कोहली ने नाम अब तक टी20 में 4008 रन है और इनके नाम टी20 में एक शतक भी है।

2. बाबर आजम (पाकिस्तान)
T20 cricket me sabse jyada fifty

मैच - 99
पारी - 94
अर्धशतक/शतक - 30/2

पाकिस्तान टीम के बाबर आजम सभी फॉरमेट के शानदार खिलाड़ी माने जाते है बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 रन लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है.

इन्होंने अब तक 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 94 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 30 अर्धशतक व 2 शतक के साथ 3355 रन बनाए है.

3. रोहित शर्मा (भारत)

T20 cricket me sabse jyada fifty

मैच - 148

पारी - 140

अर्धशतक/शतक - 29/04

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ भी है.

इन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 148 टी20 मैच खेले है जिसकी 140 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान कुल 3853 रन बनाए है. रोहित अब तक टी20 में 29 अर्धशतक लगा चुके है व इनके नाम टी20 फॉरमेट में 4 शतक भी हैं. ये अब तक 33 बार एक पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके ह


4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

T20 cricket me sabse jyada fifty

मैच - 99

पारी - 99

अर्धशतक/शतक - 24/01

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर काफी तेज तर्रार बल्लेबाज़ है जो क्रिकेट के इस छोटे फॉरमेट में काफी फिट बैठते है. ये अब तक कुल 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 99 ही पारियों में वॉर्नर ने 2894 रन बनाए है. 

वार्नर अब तक टी20 में 25 बार 50 से ज्यादा की पारी खेल चुके है जिस दौरान इन्होंने 24 अर्धशतक व 1 शतक जड़ा है।


5. केएल राहुल (भारत)
T20 cricket me sabse jyada fifty


मैच - 72
पारी - 68
अर्धशतक/शतक - 22/02

भारत के बल्लेबाज़ केएल राहुल टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले 5वें बल्लेबाज़ है जिन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में 72 मैच खेले है जिसकी 68 पारियों में 2265 रन बनाये है।

राहुल ने अब तक एक टी20 मैच में 24 बार 50+ की पारी खेली है जिस दौरान इन्होंने 22 अर्धशतक जड़े है व 2 शतक भी बनाये है।

6. मोहम्मद रिजवान


मैच - 80
पारी - 69
अर्धशतक/शतक - 23/01


पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने अब तक 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसकी 69 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2635 रन बनाए।


रिजवान ने टी20 क्रिकेट में 23 अर्धशतक व 1 शतक जड़े है जिस दौरान इन्होंने 24 बार के मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाये है।

7. मार्टिन गुप्टिल (न्यूज़ीलैंड)

मैच - 122

पारी - 118

अर्धशतक/शतक - 20/02

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अब तक के न्यूज़ीलैंड के सबसे सफल टी20 बल्लेबाल है जिन्होंने 122 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3531 रन बनाए है.

गुप्टिल अब तक 118 टी20 पारियों में 20 अर्धशतक लगा चुके है व इनके नाम इस फॉरमेट में 2 शतक भी है।


8. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

मैच - 121

पारी - 120

अर्धशतक/शतक - 21/1

पॉल स्टर्लिंग काफी लंबे समय से आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट खेल रहे है ये अब तक 121 टी20 मैच खेल चुके है जिसकी 120 पारियों में इन्होंने 3181 रन बनाए है. स्टर्लिंग अब तक टी20 क्रिकेट में 21 अर्धशतक  व 1 शतक लगा चुके है।

9. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

मैच - 103

पारी - 103

अर्धशतक/शतक - 19/02 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एरोन फिंच इस लिस्ट में 9वें बल्लेबाज़ है जिन्होंने अब तक 103 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले है.

फिंच ने 103 ही पारियों में 3120 रन बनाए है. फिंच के नाम 19 अर्धशतक है व इन्होंने अब तक 21 बार एक पारी में 50 ज्यादा रन बनाये है जिसमे 2 शतक भी शामिल है।

10. जोस बटलर (इंग्लैंड)

मैच - 103

पारी - 95

अर्धशतक/शतक - 19/01

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाल जोस बटलर ने 103 टी20 मैचों की 95 पारियों में 2602 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 19 अर्धशतक व 01 शतक जड़े है बटलर 20 बार एक टी20 पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके है।


ये भी पढ़ें :- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ 

ये भी पढ़ें :- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ 


 T20 me sabse jyada fifty list :-

1. विराट कोहली - 37
2. बाबर आजम - 30
3. रोहित शर्मा - 29
4. डेविड वॉर्नर - 24
5. केएल राहुल - 22
6. मोहम्मद रिजवान -23
7. मार्टिन गुप्टिल - 20
8. पॉल स्टरलिंग - 21
9. एरोन फिंच - 19
10. क्रिस गेल - 19

ये थे टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी जिसमे नंबर 1 पर भारतीय कप्तान विराट कोहली है जो अब तक 115 टी20 मैचों में 37
 अर्धशतक लगा चुके है।





Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें