Wpl 2024 - दिल्ली वर्सेज़ बैंगलोर फाइनल मैच कब है | dc vs rcb final match kab hai

दिल्ली वर्सेस बैंगलोर का फाइनल मैच कब है WPL 2024 (DC vs RCB final match kab hai 2024) - इन दिनों भारत में women premier league 2024 टी20 लीग खेली जा रही है. आईपीएल की तरह ये लीग भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी मशहूर हो रही है.

Dc vs rcb final match kab hai wpl 2024

महिला आईपीएल यानी wpl अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुकी है सभी लीग मैच व प्ले ऑफ मैच समाप्त हो चुके है अब बहुत जल्द इस टी20 लीग का फाइनल मैच खेला जाना है तो चलिए जानते है डब्लूपीएल 2024 का फाइनल मैच कब है.

दिल्ली वर्सेज़ बैंगलोर का फाइनल मैच कब है wpl 2024 | dc vs rcb ka match final kab hai 2024

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान में खेली जा रही wpl टी20 लीग के प्ले ऑफ मैच खेले जा चुके है जहाँ पहले प्ले ऑफ में दिल्ली ने गुजरात हो हारकर व दूसरे प्लेऑफ में बैंगलोर ने मुंबई को मात देकर फाइनल में जहां बना ली है.

तो जाहिर है इस बार का फाइनल मैच दिल्ली व बैंगलोर के बीच खेला जायेगा बात करे दिल्ली बनाम बैंगलोर का फाइनल मैच कब खेला जाएगा तो ये मैच रविवार 17 मार्च 2024 को दिल्ली में खेला जायेगा.

DC vs RCB final - 17 mar 2024, Sun

दिल्ली-बैंगलोर फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा wpl 2024

Dc व rcb के बीच खेले जाने वाला ये फाइनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Arun Jaitley cricket stadium) में खेला जाएगा।

दिल्ली वर्सेस बैंगलोर का फाइनल मैच कब शुरू होगा wpl 2024

दिल्ली बनाम बैंगलोर का ये फाइनल मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 होगा।

DC बनाम RCB फाइनल मैच किस चैनल पर देगा wpl 2024 | dc vs rcb final match kis channel par dega 2024

भारत में जारी इस wpl टी20 लीग लाइव टेलिकास्ट के अधिकार वायकॉम 18 के पास है दिल्ली बनाम बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच का सीधा प्रसारण टीवी के स्पोर्ट्स 18 चैनल पर दिखाया जायेगा।

यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो इस फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा करेगा. अपने फोन में जिओ सिनेमा एप डाउनलोड करके आप ये मैच फ्री में देख सकते है.

Jio Cinema - Online
Sports 18 - TV

दिल्ली वर्सेज़ बैंगलोर हेड टू हेड रिकॉर्ड wpl | dc vs rcb head to head in wpl

महिला क्रिकेट की ये wpl टी20 लीग पुरुष क्रिकेट लीग आईपीएल की तर्ज पर बनाई गई है व ये इस टी20 लीग का दूसरा सीजन है. इसलिए टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ ज्यादा मैच नही खेले है.

बात करें दिल्ली बनाम बैंगलोर महिला टीम का रिकॉर्ड कैसा है तो अब तक दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले गए है और ये तीनों ही मैच delhi capitals टीम ने जीते है बैंगलोर टीम अभी तक दिल्ली के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. Dc vs rcb head to head record के अनुसार दिल्ली टीम बैंगलोर पर काफी भारी दिख रही है।

कुल टी20 मैच - 03
दिल्ली ने जीते - 03
बैंगलोर ने जीते - 00

DC team squad in wpl 2024 final

दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ती।

RCB team squad in wpl 2024 final

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, दिशा कसत, मेघाना, इंद्रानी रॉय, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, श्रद्धा पोखारकर, आशा सोभाना।

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको जानकारी मिल गई होगी कि दिल्ली बनाम बैंगलोर का फाइनल मैच कब है wpl 2024. ये मैच 17 march रविवार को दिल्ली में होगा.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें