दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच कौन जीता वर्ल्ड कप 2023 | south africa vs Netherlands match kaun jita 2023

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच कौन जीता वर्ल्ड कप 2023 (south africa vs netherlands match kaun jita 2023) - भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 05 अक्टूबर से हो चुका है जिसका पहला मैच इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. अब तक इस टूर्नामेंट के 15 मैच खेले जा चुके है.

आज मंगलवार को विश्व कप का 15वां मैच साउथ अफ्रीका व नीदरलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड का मैच कौन जीता विश्व कप 2023 (sa vs ned match kon jeeta 2023)

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच कौन जीता वर्ल्ड कप 2023 | south africa vs netherlands match kaun jita 2023

South Africa vs Netherlands match kaun jita world cup 2023

जैसा कि गौरतलब है वनडे विश्व कप 2023 का आगाज भारत की मेजबानी में हो चुका है. इस टूर्नामेंट का 15वां मैच आज मंगलवार 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका व नीदरलैंड के बीच धर्मशाला में खेला.

विजेता - नीदरलैंड (38 रनों से)

इस मैच में नीदरलैंड टीम ने 38 रनों से शानदार जीत हासिल की. ये नीदरलैंड की इस विश्व कप 2023 में पहली जीत है जबकि साउथ अफ्रीका की पहली हार. तो चलिए जानते है कैसा रहा साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड मैच का पूरा हाल 2023-

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

आज के साउथ अफ्रीका वर्सेज़ नीदरलैंड मैच में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा थे व नीदरलैंड टीम की कमान स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता जिसके बाद अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।

नीदरलैंड टीम का स्कोर - 245/8 (43)

South Africa vs Netherlands match kaun jita world cup 2023

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही नीदरलैंड की पारी के दौरान मैदान पर बारिश होने लगी मैच रुका व ओवरों में कटौती करनी पड़ी. दोनों टीमों को खेलने के लिए 43-43 ओवर दिये गए. नीदरलैंड की बल्लेबाजी अच्छी रही व नीदरलैंड ने निर्धारित 43 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना डाले.

नीदरलैंड की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान स्कोट एडवर्ड्स ने 69 गेंदों में 78 रनों की विस्फोटक पारी खेली व नाबाद रहे. इनके अलावा वेन डेर मार्वे ने 29 रन व आर्यन दत्त ने 23 रनों का योगदान दिया.

साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कागिसो रबाडा, मिक्रो जानसन व लूंगी एंगीडी ने 2-2 विकेट चटकाये. इनके अलावा केशव महाराज व कोटजी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर - 207/10

South Africa vs Netherlands match kaun jita world cup 2023

नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 246 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जो 43 ओवरों में हासिल करना था. जिसको चेस कर रही साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नही रहा. अफ्रीका की शुरुआत से ही निरंतर विकेट गिरती रही व पूरी टीम 40.3 ओवरों में ही 207 रनों पर सिमट गई.

साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने 43 रन व केशव महाराज ने 40 रन बनाए. इनके अलावा हेनरी क्लासेन ने 28 रन व कोटजी ने 22 रन बनाये।

इस मैच में नीदरलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए logan van beek ने 3 विकेट चटकाये. इनके अलावा van der marve, paul van meekeren, व bas de leede ने 2-2 विकेट हासिल किये।

Sa vs ned man of the match world cup 2023

बात करें साउथ अफ्रीका व नीदरलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए इस मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला तो ये खिताब नीदरलैंड टीम के कप्तान स्कोट एडवर्ड्स (scott edwards) के नाम रहा. जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किए.

स्कोट एडवर्ड्स ने इस मैच में 69 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली व नाबाद रहे जिसमें 10 चौके व 1 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. स्कोट की इस पारी की बदौलत नीदरलैंड टीम अफ्रीका के सामने 245 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. स्कोट एडवर्ड्स के इस प्रदर्शन ने नीदरलैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश-
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच कौन जीता वर्ल्ड कप 2023 (south africa vs netherlands match kaun jita 2023). नीदरलैंड व साउथ अफ्रीका का ये मैच टीम नीदरलैंड ने 38 रनों से जीत लिया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें