मुंबई वर्सेज़ गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी IPL 2023 | MI VS GT match pitch report in hindi

मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच पिच रिपोर्ट 2023 (MI vs GT match pitch report in hindi ipl 2023) - दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल इन दिनों भारत में खेली जा रही है. ये इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन है जबकि इस से पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

Mumbai vs gujrat match pitch report in hindi ipl 2023

अब तक आईपीएल 2023 के 56 मैच खेले जा चुके है जबकि शुक्रवार को इस सीजन का 57वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) व गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है मुंबई बनाम गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट आईपीएल 2023 (mumbai Indians vs gujrat titans match pitch report in hindi ipl 2023).

मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच पिच रिपोर्ट 2023 | MI vs GT match pitch report in hindi ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है इस लीग का 57वां मैच आज 12 मई शुक्रवार को मुंबई व गुजरात के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

मुंबई के इस स्टेडियम की स्थापना साल 1974 में हुई थी और इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 32000 है. ये मैदान आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है इस मैदान पर जमकर छक्के चौके पड़ते है क्योंकि पिच में थोड़ा उछाल है जिसके चलते गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और बल्लेबाज़ सही शॉट लगाने में कामयाब रहते है. हालांकि ये पिच स्पिन गेंदबाज़ों को भी ठीक ठाक मदद देती है।

इस मैदान पर चेस करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और इस मैच मे भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी कर सकती है क्योंकि दूसरी पारी में ओस पड़ सकती है जिसके कारण गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है . पिछले मैच में भी मुंबई ने इसी मैदान पर शानदार चेस किया था. पिछला मैच इस पिच पर राजस्थान व बैंगलोर के बीच हुआ था. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन ठोक दिए थे जवाब में मुंबई ने मात्र 16.3 ओवरों में 200 रन बनाकर ये मैच 6 विकेट से जीत लिया था।

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई आईपीएल रिकॉर्ड | wankhede stadium ipl record

वानखेड़े स्टेडियम के इस मैदान पर वैसे तो काफी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए है. इनके अलावा ये उन मैदानों में से एक जहां सबसे ज्यादा आईपीएल मैच भी खेले गए है.

मुंबई के इस स्टेडियम पर आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इस मैदान कुल 107 आईपीएल मैच खेले जा चुके है जिसमें 49 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 58 मैच रन चेस करते हुए जीते गए है.

कुल आईपीएल मैच - 107
पहले बल्लेबाज़ी - 49 मैच जीता
पहले गेंदबाज़ी - 58 मैच जीते

इस मैदान पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत 168 रन है जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 159 रन रहा है।

पहली पारी औसत - 169
दूसरी पारी औसत - 158

मुम्बई क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 235/1 (RCB)
इस पिच पर एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) है. Rcb ने आईपीएल 2015 में मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 1 विकेट पर 235 रन बना डाले थे. जिसके जवाब में मुंबई टीम 196 रन बना सकी थी।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 67/10 (KKR)
जबकि इस मैदान पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) है. कोलकाता टीम साल 2008 में मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 67 रनों पर ढेर हो गई थी और मुम्बई ने ये मैच 5.3 ओवरों में 8 विकेट से जीत लिया था।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman ipl

आईपीएल के इतिहास में wankhede stadium mumbai में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है . रोहित ने इस मैदान पर 70 मैचों की 69 पारियों में 32.67 की औसत से 1928 रन बनाये है. जिस दौरान रोहित ने 14 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl

इस पिच पर आईपीएल सबसे ज्यादा विकेट भी मुंबई के ही पूर्व गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा (lasith malinga) ने ली है. मलिंगा ने इस पिच पर 43 मैचों की 43 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 7.00 इकॉनमी से 68 विकेट चटकाए है।

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई में कैसा रहेगा मौसम | mumbai stadium weather report

गुजरात बनाम मुंबई आईपीएल 2023 का 57वां मैच शुक्रवार के दिन शाम 7.30 बजे से होना है. जैसा कि गौरतलब है मुंबई का मौसम कभी भी बदल जाता है इसलिए दर्शक जानना चाहते है कि शुक्रवार के दिन मुंबई का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में अड़चन डाल सकती है?

तो आपको बता दे मैच वाले दिन मुंबई का मौसम अच्छा रहेगा व धूप खिली रहेगी इस दिन मुंबई का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक गिर सकता है. शुक्रवार के दिन मुंबई में बारिश होने की संभावना भी काफी कम यानी 10 प्रतिशत है. उम्मीद है शुक्रवार को गुजरात व मुंबई के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

मुंबई वर्सेस गुजरात मैच कितने बजे से है 2023 | MI vs GT match kitne baje se hai ipl 2023

मुंबई इंडियंस व गुजरात टाइटंस मैच एक नाईट मैच होने वाला है जो भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।

MI vs GT head to head record in hindi

Mumbai indians vs Gujrat Titans हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है जबकि गुजरात हाल ही में आईपीएल टी20 लीग का हिस्सा बनी है जिसके चलते दोनों टीमों के बीच काफी कम मैच खेले गए है.

मुंबई व गुजरात के बीच अब तक मात्र 2 ही आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है. MI vs GT head to head record के अनुसार मुंबई व गुजरात के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

कुल आईपीएल मैच - 02
मुंबई ने जीते - 01
गुजरात ने जीते - 01

सारांश-
इस लेख में आपको मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच पिच रिपोर्ट 2023 (MI vs GT match pitch report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई है. मुंबई बनाम गुजरात आईपीएल 2023 का ये 57वां मैच शुक्रवार को मुंबई में खेला जायेगा।




Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें