कोलकाता वर्सेज़ राजस्थान मैच की हाईलाइट IPL 2023 | KKR vs RR MATCH HIGHLIGHTS 2023

कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच की हाईलाइट 2023 (KKR vs RR match highlights ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

बुधवार को आईपीएल 2023 का 56वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) व राजस्थान रोयल्स (RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में राजस्थान टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की तो चलिये जानते है कैसी रही कोलकाता बनाम राजस्थान मैच की हाईलाइट 2023 (Kolkata knight riders vs rajasthan royals match highlights 2023)

कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच की हाईलाइट 2023 | KKR vs RR match highlights ipl 2023

Kolkata vs rajasthan match highlights ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग का 56वां मैच गुरुवार को कोलकाता व राजस्थान के बीच कोलकाता में खेला गया.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच राजस्थान रॉयल ने 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. ये राजस्थान टीम की आईपीएल 2023 में छठी जीत है और इसी के साथ राजस्थान टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है तो चलिये जानते है कैसी रही राजस्थान बनाम कोलकाता मैच की हाईलाइट 2023-

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा व राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान के संजू सेमसन थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस राजस्थान ने जीता जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी कर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

कोलकाता टीम ने बनाये 8 विकेट पर 149 रन

Kolkata vs rajasthan match highlights ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में काफी खराब रहा. Kkr की लगातार विकेट गिरती रही. कोलकाता टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी.

कोलकाता की तरफ से नंबर 3 पर आए वेंकेटेश अय्यर ने 42 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा kkr का कोई भी बल्लेबाज कमाल नही कर लाये. अय्यर के अलावा नीतीश राणा ने 17 गेंदों में 22 रन व रमनुल्लाह गुरबाज ने 12 गेंदों में 18 रन बनाए.

राजस्थान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट व ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा संदीप शर्मा व आसिफ ने 1-1 विकेट लिये।

राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से जीता मैच

Kolkata vs rajasthan match highlights ipl 2023

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 150 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा. इसका पीछा कर रही राजस्थान की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. Rr ने ये लक्ष्य मात्र 13.2 में आसानी से हासिल कर लिया जिस दौरान राजस्थान ने मात्र 1 विकेट गंवाया और इस मैच में 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर ली.

जोस बटलर के 0 पर आउट होने के बाद कप्तान संजू सेमसन व सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जैस्वाल ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. जहां एक ओर संजू सैमसन ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए तो दूसरी ओर जैस्वाल ने 47 गेंदों में 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली व दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे।

इस मैच में कोलकाता का एक भी गेंदबाज़ विकेट नही ले सका. राजस्थान का एकमात्र विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा वो भी रन आउट था।

RR vs KKR man of the match IPL 2023

बात करें कोलकाता नाईट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल (yashashvi jaiswal). जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

यशस्वी ने इस मैच में 47 गेंदों में 98 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 12 चौके व 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. यशश्वी की इस तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान कोलकाता द्वारा दिये गए 150 रनों के लक्ष्य को मात्र 13.2 ओवरों में हासिल कर लिया. यशश्वी जैस्वाल के इस शानदार प्रदर्शन ने राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच की हाईलाइट 2023 (KKR vs RR match highlights ipl 2023) क्या रही. कोलकाता व राजस्थान के बीच खेला आईपीएल 2023 का 56वां मैच राजस्थान ने 9 विकेट से जीत लिया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें