चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (CSK vs LSG match me kon kon player khelega ipl 2023) - जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
आईपीएल 2023 के अब तक 44 मैच खेले जा चुके है जबकि 45वां मैच आज बुधवार को चैन्नई सुपर किंग्स व लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जनाते है चैन्नई बनाम लखनऊ मैच में कौन कौन खेलेगा 2023 (chennai super kings vs lucknow super giants match kaun kaun khiladi khelega ipl 2023).
चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | CSK vs LSG match me kon kon player khelega ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है आज बुधवार को आईपीएल 2023 का 45वां मैच चैन्नई व लखनऊ के बीच एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार है और दोनों ही टीमों में कांटे को टक्कर दिख रही है. अब इस मैच भी दोनों ही टीम एक मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरेगी तो जानते है कैसी हो सकती है इस मैच की प्लेइंग 11 -
चैन्नई वर्सेस लखनऊ हेड टू हेड | CSK vs LSG head to head record hindi
Chennai super kings vs lucknow super giants हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ज्यादा मैच नही खेले गए है क्योंकि चैन्नई आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है जबकि लखनऊ हाल ही में आईपीएल टी20 लीग से जुड़ी है.
आईपीएल के इतिहास में लखनऊ व चैन्नई के बीच अब तक मात्र 2 ही मैच खेले गए है जिसमें से दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है. CSK vs LSG head to head record के हिसाब से दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर है।
कुल आईपीएल मैच - 02
CSK ने जीते - 01
LSG ने जीते - 01
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
लेकिन दोनों टीमों के आईपीएल 2023 के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो लखनऊ टीम इस सीजन में अब तक 9 मैच खेल चुकी है जिसमें LSG टीम ने 5 मैच जीते है और 10 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है.
जबकि चैन्नई टीम ने भी 9 ही मैच खेले है और इस टीम ने भी 5 ही मैच जीते है CSK 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में भी दोनों ही टीमें एक जैसा ही प्रदर्शन कर रही है हालाकिं अच्छे रन रेट के चलते लखनऊ टीम चैन्नई से ऊपर है।
लखनऊ टीम संभावित 11 | LSG team playing 11
लखनऊ प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।
चैन्नई टीम संभावित 11 | CSK team playing 11
सीएसके प्लेइंग 11 : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, एम पथिराना।
चैन्नई टीम ने जीता था पिछला मैच
आईपीएल 2023 में चैन्नई व लखनऊ दूसरी बार एक दूसरे का सामना कर रही है. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 03 अप्रैल को इस सीजन का छठा मैच चेपौक में खेला गया था. चैन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रन ठोक डाले थे जवाब में लखनऊ टीम भी 205 रन बनाने में कामयाब रही थी और इस मैच में चैन्नई को 12 रनों से नजदीकी जीत मिली थी हालाकिं ये चैन्नई का होम ग्राउंड था।
सारांश -
आज सोमवार को आईपीएल 2023 का 45वां मैच लखनऊ व चैन्नई के बीच लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको चैन्नई वर्सेस लखनऊ मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (CSK vs LSG match me kon kon player khelega ipl 2023) की जानकारी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें