चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का मैच कौन जीता 2023 (CSK vs DC match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
बुधवार को आईपीएल 2023 का 55वां मैच चैन्नई सुपरकिंग्स (CSK) व दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चैन्नई के MA चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है चैन्नई बनाम दिल्ली का मैच कौन जीता 2023 (chennai super kings vs delhi capitals match kaun jita 2023)
चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का मैच कौन जीता 2023 | CSK vs DC match kaun jita ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग का 55वां मैच गुरुवार को चैन्नई व दिल्ली के बीच चैन्नई में खेला गया.
चेपौक स्टेडियम में खेले गए इस मैच चैन्नई सुपरकिंग्स टीम ने 27 रनों से शानदार जीत दर्ज की. ये चैन्नई की इस सीजन सातवी जीत है और इसी के साथ चैन्नई टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है तो चलिये जानते है कैसा रहा चैन्नई बनाम दिल्ली मैच का पूरा हाल -
चैन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी
इस मैच में चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान के डेविड वॉर्नर थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस चैन्नई ने जीता जिसके बाद कप्तान एम एस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
चैन्नई टीम का स्कोर - 167/8
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही चैन्नई टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही. खराब शुरुआत के बावजूद भी चैन्नई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाने में कामयाब रही.
हालाकिं इस मैच में चैन्नई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल सका लेकिन छोटी छोटी व उपयोगी पारी के बलबूते चैन्नई में बल्लेबाज़ों ने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया. चैन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 25 रन व ऋतुराज गायकवाड़ ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए. इनके अलावा रायडू ने 17 गेंदों में 23 रन व कप्तान धोनी ने 9 गेंदों में 20 रन ठोके.
दिल्ली की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मिशेल मार्श ने 3 विकेट व अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा खलील अहमद, ललित यादव व कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिये।
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर - 140/8
चैन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 268 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. इसका पीछा कर रही दिल्ली टीम की शुरुआत खराब रही. दिल्ली ने मात्र 25 रनों पर अपने टॉप-3 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. DC पुरे 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी और ये मैच 27 रनों से हार गई.
दिल्ली की तरफ से रिली रोसो ने 37 गेंदों में 35 रन बनाए. इनके अलावा मनीष पांडे ने 29 गेंदों में 27 रन व अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में 21 रन बनाये.
चैन्नई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मथीशा पथिरना ने 3 विकेट व दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाये. इनके अलावा एक विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया।
CSK vs DC man of the match kaun bana IPL 2023
बात करें चैन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे चैन्नई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (ravindra jadeja). जिन्होंने इस मैच में बल्ले व गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.
जडेजा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 21 रन बनाए जिसमें 1 चौका व 1 छक्का शामिल था. इनके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 1 विकेट भी लिया. रविन्द्र जडेजा के इस शानदार प्रदर्शन ने चैन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का मैच कौन जीता 2023 (CSK vs DC match kaun jita ipl 2023). दिल्ली बनाम चैन्नई आईपीएल 2023 का 55वां मैच चैन्नई सुपरकिंग्स ने 27 रनों से जीत लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें