सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर पिच रिपोर्ट IPL 2023 | sawai mansingh indoor stadium, jaipur pitch report in hindi

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर की पिच रिपोर्ट 2023 (sawai mansingh indoor stadium, jaipur pitch report in hindi ipl 2023) - वर्तमान समय में भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. ये आईपीएल का 16वां सीजन है व इससे पहले 15 सफल सीजन खेले जा चुके है. आईपीएल 2023 के अब तक 36 मैच खेले जा चुके है.

Sawai mansingh indoor stadium, jaipur pitch report in hindi 2023 ipl

जबकि गुरुवार को इस टी20 लीग का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स व चैन्नई सुपर किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी है सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर की पिच रिपोर्ट 2023 (sawai mansingh cricket stadium, jaipur pitch report in hindi ipl 2023)

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर की पिच रिपोर्ट 2023 | sawai mansingh indoor stadium, jaipur pitch report in hindi ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों में भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. आईपीएल 2023 का 37वां मैच चैन्नई व राजस्थान के बीच sawai mansingh indoor stadium, jaipur में खेला जाएगा.

जयपुर में मौजूद इस स्टेडियम की शुरुआत साल 1969 में हुई थी. आईपीएल में ये स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स टीम का होम ग्राउंड है. जयपुर के इस मैदान पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 30000 है।

Start year - 1969
Capacity - 30000

सवाई मानसिंह स्टेडियम (sawai mansingh stadium) की बात करें तो जयपुर की ये पिच गेंदबाज़ों के अनुकूल रहती है. इस मैदान पर थोड़ी घास देखने को मिलती है जिसके कारण तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है व बल्लेबाज को शॉट खेलने में दिक्कत होती है. इस मैदान पर ज्यादातर मैच low scoring रहे हैं. इस पिच पर अब तक 47 आईपीएल मैच खेले जा चुके है लेकिन कोई भी टीम 200 रनों का आँकड़ा पार नही कर सकी।

इस मैदान पर है लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा रहा है. इसलिए मैच में टॉस की भूमिका अहम होने वाली है. इस मैदान पर पिछला मैच राजस्थान व लखनऊ के बीच खेला गया था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान टीम 144 रन ही बना सकी थी व ये मैच 10 रनों से हार गई थी।

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर आईपीएल रिकॉर्ड | sawai mansingh stadium ipl record

जयपुर का ये स्टेडियम ज्यादा पुराना नही है इसके कारण इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच तो कम ही खेले गए है लेकिन इस मैदान पर आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इस पिच पर 47 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि इस मैदान पर 31 मैच चेस करते हुए जीते गए है।

कुल आईपीएल मैच - 47
पहले बल्लेबाजी - 16 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 31 मैच जीते


आईपीएल में sawai mansingh indoor stadium पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत सकॉर्ड 156 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 144 रन है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए भी थोड़ी बहुत मदद है।

पहली पारी औसत स्कोर - 156
दूसरी पारी औसत स्कोर - 144

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team ipl

Highest score - 197/1 (RR)
इस पिच पर अभी तक एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ही है. राजस्थान ने साल 2008 में rcb टीम के खिलाफ एक मैच में 1 विकेट के नुकसान पर 197 रन ठोक डाले थे. जिसके जवाब में बैंगलोर टीम मात्र 132/9 रनों ही बना पायी थी।

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team ipl

Lowest score - 94/9 (MI)
जबकि इस पिच पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम मुंबई इंडियंस है. साल 2011 में खेले गए इस मैच में मुंबई टीम राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलकर मात्र 94 रन ही बना पाई थी. और राजस्थान टीम ने ये मैच 18 ओवरों में ही 7 विकेट से जीत लिया था।

जयपुर क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman in ipl

आईपीएल में जयपुर की इस पिच पर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे है. जिन्होंने इस मैदान पर 36 आईपीएल मैचों 34 पारियों में 39.56 की शानदार औसत से 1100 रन बनाये है. अजिंक्य रहाणे इस मैदान पर 1 शतक व 07 अर्धशतक लगा चुके है।

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl

आईपीएल में इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट के राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी ने चटकाये है. सिद्धार्थ ने 31 मैचों की 31 पारियों में 7.27 की इकॉनमी से 36 विकेट झटके है।

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर में कैसा रहेगा मौसम | sawai mansingh stadium weather report

आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स व चैन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार के दिन रात 7.30 बजे से होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते कि गुरुवार के दिन जयपुर का मौसम जैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में अड़चन पैदा कर सकती है ?

तो आपको बता मैच गुरुवार के दिन sawai mansingh indoor stadium का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जाएगा. जबकि ये मैच रात के समय खेला जाएगा और रात में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक गिर सकता है. मैच वाले दिन जयपुर में बारिश होने की संभावना भी 30 प्रतिशत तक बताई जा रही है. हालांकि मैच के समय बारिश होने की संभावना कम है लेकिन बादल छाए रहेंगे. उम्मीद है बारिश खेल खराब न करे व जयपुर व चैन्नई के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

सारांश -
इस लेख में आपको सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर की पिच रिपोर्ट 2023 (sawai mansingh indoor stadium, jaipur pitch report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई. इसी मैदान पर चैन्नई व राजस्थान के बीच आईपीएल 2023 का 37वां मैच गुरुवार को खेला जायेगा।








Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें