कोलकाता वर्सेस चैन्नई मैच का टॉस कौन जीता IPL 2023 | KKR vs CSK match toss kaun jita

कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस चैन्नई सुपरकिंग्स मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (KKR vs CSK match me toss kaun jita ipl 2023) - वर्तमान समय मे का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. अभी तक इस लीग के 32 मैच खेले जा चुके है.

Kkr vs csk match toss kaun jita ipl 2023

जबकि आईपीएल 2023 का 33वां मैच आज रविवार को कोलकाता नाईट राइडर्स व चैन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस हो चुका है. चलिये जानते है कोलकाता बनाम चैन्नई मैच का टॉस कौन जीता 2023 (kolkata knight riders vs chennai super kings match toss kon jeeta ipl 2023).


कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस चैन्नई सुपरकिंग्स मैच मे टॉस कौन जीता 2023 | KKR vs CSK match me toss kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आज रविवार (23 अप्रैल) को आईपीएल 2023 का 33वां मैच चैन्नई व कोलकाता के बीच ईडन गार्डेन ग्राउंड पर खेला जाना है. जिसका टॉस भी हो चुका है बात करें इस मैच का टॉस कौन जीता तो इस मैच में चैन्नई टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी व कोलकाता टीम की कप्तानी नीतीश राणा कर रहे है.

टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर पहुचें तो टॉस कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीता जिसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने गेंदबाज़ी का फैसला कर चैन्नई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

KKR vs CSK match toss - कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

कोलकाता वर्सेस चैन्नई का मैच कितने बजे से है 2023 | KKR vs CSK ka kitne baje se hai 2023

कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम चैन्नई सुपरकिंग्स का ये मैच एक नाईट मैच है जो भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।

KKR vs CSK Pitch report hindi 2023

ईडन गार्डन स्टेडियम (eden gardens stadium) की बात करें तो ये बल्लेबाज़ों की पिच मानी जाती है. ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी शानदार है जबकि इस मैदान पर गेंदबाज़ों को रन रोकने के लिए मसक्कत करनी पड़ती है. हालाकिं जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है ये पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद देना शुरू कर देती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फायदेमंद होता है.

जैसा कि पिछले मैच में भी देखा गया. पिछला मैच इसी मैदान पर kkr व RCB के बीच खेला गया था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बना डाले थे जिसके जबाव में kkr ने भी 205 रन बना लिये थे लेकिन मैच न जीत सकी।

तो आपको बता दे रविवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना 30 प्रतिशत बताई जा रही है. दिन में बादल भी छाए रहेंगे जो रात तक छट जाएंगे. दर्शक उम्मीद करेंगे बारिश मैच खराब न करे और इन्हें कोलकाता व चैन्नई के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

कोलकाता वर्सेस चैन्नई आईपीएल रिकॉर्ड | KKR vs CSK head to head record in hindi

Kolkata Knight riders vs chennai super kings हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.

कोलकाता व चैन्नई के बीच अब तक कुल 27 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से चेन्नई टीम ने 17 मैच जीते है जबकि कोलकाता 9 ही मैच जीत सकी है. KKR vs CSK head to head record के अनुसार चैन्नई टीम कोलकाता पर काफी भारी दिख रही है।

कुल आईपीएल मैच - 27
चैन्नई ने जीते - 17
कोलकाता ने जीते - 09

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस चैन्नई सुपरकिंग्स मैच मे टॉस कौन जीता 2023 (KKR vs CSK match me toss kaun jita ipl 2023). Kkr vs csk match का टॉस कोलकाताने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें