हैदराबाद वर्सेस दिल्ली का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | SRH vs DC match kaun jitega 2023

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 (SRH vs DC match kaun jitega ipl 2023) - इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 खेला जा रहा है. ये आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन है जबकि इससे पहले 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

Hyderabad vs delhi match kaun jitega ipl 2023

आईपीएल 2023 के अब तक 33 मैच खेले जा चुके है जबकि इस टी20 लीग का 34वां मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रात 7.30 बजे से होगा. तो चलिये जानते है हैदराबाद बनाम दिल्ली का मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 (sunrisers hyderabad vs delhi capitals ka match kon jeetega ipl 2023).

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 | SRH vs DC match kaun jitega ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है जिसका 34वां मैच आज सोमवार को हैदराबाद व दिल्ली के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है. 

बात करें दिल्ली व हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला ये मैच कौन जीतेगा तो आईपीएल रिकॉर्ड के अनुसार दोनों टीमों में कड़ी टक्कर दिख रही है और कहना काफी मुश्किल है कि मैच किसके पक्ष में जायेगा. लेकिन दिल्ली के मुकाबले हैदराबाद टीम का रिकॉर्ड कुछ बेहतर है इसलिये कहा जा सकता है ये मैच हैदराबाद टीम जीतेगी।

विजेता - सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

हैदराबाद वर्सेस दिल्ली आईपीएल रिकॉर्ड | SRH vs DC head to head record in hindi

Sunrises hyderabad vs delhi capitals हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.

हैदराबाद व दिल्ली के बीच अब तक कुल 21 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से हैदराबाद टीम ने 11 मैच जीते है जबकि दिल्ली भी 10 मैच जीतने में कामयाब रही है. SRH vs Dc head to head record के अनुसार हैदराबाद टीम दिल्ली के मुक़ाबले बेहतर है।

कुल आईपीएल मैच - 21
हैदराबाद ने जीते - 11
दिल्ली ने जीते - 10

आईपीएल 2023 में हैदराबाद-दिल्ली का प्रदर्शन | SRH-DC record in ipl 2023

दिल्ली व हैदराबाद दोनों टीमों के आईपीएल 2023 के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो हैदराबाद टीम इस सीजन में अब तक 6 मैच खेल चुकी है जिसमें SRH टीम ने 2 मैच जीते है और अंक तालिका में 9वें पायदान पर है.

जबकि दिल्ली टीम ने भी अभी तक 6 मैच खेले है जिसमें से मात्र 1 मैच जीता है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. आईपीएल 2023 में भी हैदराबाद टीम दिल्ली के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

हैदराबाद टीम खिलाड़ी आईपीएल 2023 | SRH team player IPL 2023

सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, हैरी ब्रूक, अकील होसेन, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, मार्को जानसन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, नीतीश रेड्डी

दिल्ली टीम खिलाड़ी आईपीएल 2023 | DC team player IPL 2023

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव

दिल्ली वर्सेस हैदराबाद का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | DC vs SRH ka match kis channel par aayega

इस साल आईपीएल के सभी मैचों को लाइव दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. यदि आपको ये आईपीएल 2023 के मैच टीवी पर देखना है तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर कई भाषाओं में देख सकते है.

इसके अलावा यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो आप वूट एप पर इन मैचों का लुत्फ उठा सकते है और आप जिओ उपभोक्ता है तो आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।

Star Sports network - TV
Voot app and jio cinema - mobile

सारांश-
इस आर्टिकल में आपको सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज़ दिल्ली कैपिटल्स का मैच कौन जीतेगा आईपीएल 2023 (SRH vs DC match kaun jitega ipl 2023) इसकी जानकारी दी गई है. आईपीएल के अनुसार में सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ थोड़ा बेहतर है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में हैदराबाद टीम दिल्ली के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रही जी. इसके अनुसार कहा जा सकता है ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जीतेगी।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें