Ind vs wi 2nd t20 2022 - 01 अगस्त सोमवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. दूसरे टी20 में टॉस वेस्टइंडीज ने जीता और कप्तान निकोलस पूरण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.
भारतीय पारी 138 रनों पर सिमटी
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर दिखी. भारतीय कप्तान व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर बिना रनों के खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (10) व श्रेयर अय्यर (11) भी सस्ते में आउट हो गए.
हालाकिं कुछ देर तक ऋषभ पंत (12 गेंदो में 24 रन) व हार्दिक पांड्या (31 गेंदो में 31 रन) ने पारी को संभाला. लेकिन वो भी बड़ी पारी न खेल सके. पूरी भारतीय टीम में मात्र 3 ही बल्लेबाज़ थे जिन्होंने 20 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया. और इस तरह पूरी भारतीय टीम 19.3 ओवरों में 138 रनों पर सिमट गई.
वेस्टइंडीज के obed mccoy ने रचा इतिहास
इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज ओबेड मेककोय (obed mccoy) ने 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 6 विकेट लिये. जिस दौरान मकोय ने 1 मिडेन ओवर भी किया.
आपको बता दे इसी के साथ obed mccoy टी20 अंतरराष्ट्रीय एक पारी में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज़ बन गए है. इस लिस्ट में भारत के दीपक चाहर व युजवेंद्र चहल भी शामिल है जिन्होंने एक टी20 में 6 विकेट लिये है।
टी20 में भारत के खिलाफ 5+ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने obed mccoy
ओबेड मेककोय (obed mccoy) भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे टी20 में 6 विकेट लेकर ये कारनामा करने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज़ तो बने ही साथ ही mccoy ने एक बड़ी उपलब्धि और हासिल की.
Mccoy टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ एक मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ भी बन गए. भारत के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के वनिन्दू हसरंग के नाम था जिन्होंने साल 2021 में भारत के खिलाफ एक टी20 में 9 रन देकर 4 विकेट (4/9) विकेट झटके थे.
इस मैच में obed mccoy ने कप्तान रोहित शर्मा (0) सूर्यकुमार यादव (10), रविन्द्र जडेजा(27), दिनेश कार्तिक(7) आर अश्विन(10) व भुवनेश्वर कुमार(1) को अपना शिकार बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें