आईपीएल 2022 - सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी | ipl me sabse jyada run 2022

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन (ipl 2022 mein sabse jyada run) - 26 मार्च 2022 से आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है जिसका क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. ये सीजन काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है.

जहां आईपीएल इतिहास की csk व mi जैसे धुरंधर टीमें इस साल पॉइंट टेबल में सबसे नीचे दिख रही है तो गुजरात व लखनऊ जैसे नई टीमें इस साल धमाल मचा रही है.

Ipl 2022 mein sabse jyada run

आईपीएल के हर सीजन में कुछ बल्लेबाज़ होते है जो अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते है चलिये जानते है इस सीजन यानी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 2022 (ipl mein sabse jyada run 2022) में बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन है।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन | ipl 2022 me sabse jyada run | sabse jyada run ipl 2022

1. जोस बटलर 

मैच - 15

रन- 718

औसत - 51.29

आईपीएल 2022 के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुकी है और इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है राजस्थान टीम के जोस बटलर जिन्होंने अब तक 15 मैच खेले है जिसमें 51.29 के औसत में 148.67 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए है.

जोस बटलर अब तक 3 शतक व 4 अर्धशतक जमा चुकी है और इनका इस सीजन हाईएस्ट स्कोर 116 रन है।

2. केएल राहुल

मैच - 14

रन- 537

औसत - 48.82

इस साल लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपना आईपीएल में डेब्यू सीजन खेल रही है और इस टीम के कप्तान है केएल राहुल जो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 2022 में बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है.

राहुल अब तक 14 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 48.82 की बेहतरीन औसत से 537 रन बनाए है.

राहुल का अब तक 2 शतक व 3 अर्धशतक जमा चुके है व इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा का व हाईएस्ट स्कोर नाबाद 103 रन रहा है।

3. कविंटन डिकॉक

मैच - 14

रन- 502

औसत - 38.66

लखनऊ टीम के डिकॉक ने 14 मैचों में 38.66 की औसत से 502 रन बनाये है. इस दौरान इनका बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट 149.61 का रहा है. डिकॉक अब तक इस सीजन में 1 शतक व 3 अर्धशतक जमा चुके है।

4. शिखर धवन

मैच - 14

रन- 460

औसत - 38.33

इस साल पंजाब टीम से खेल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. शिखर ने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए है. धवन ने भी अब तक 3 ही अर्धशतक लगाए है व इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 88 रन है।

5. हार्दिक पांड्या

मैच - 14

रन- 453

औसत - 45.30

पिछले कई सीजन मुम्बई टीम के लिए खेल चुके हार्दिक पांड्या इस साल गुजरात टीम का हिस्सा है जो आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू सीजन खेल रही है और हार्दिक इस टीम के कप्तान चुने गए है.

वैसे तो हार्दिक एक हरफनमौला खिलाड़ी है लेकिन ये इस साल बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे जिसके चलते इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर है. हार्दिक ने 14 मैचों में 45.30 की शानदार औसत से 453 रन बनाए है. 

हार्दिक अब तक इस साल 4 अर्धशतक जमा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 87 रन रहा है जिस दौरान हार्दिक 4 बार नाबाद भी लौटे है।

6. डेविड मिलर

मैच - 15

रन- 449

औसत - 64.14

लिस्ट में अगला नाम गुजरात टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड मिलर का आता है जिन्होंने 15 मैचों में 64.14 की शानदार औसत से 449 रन बनाए है. मिलर ने अब तक  2 अर्धशतक ही जमाये है लेकिन ये 8 बार नाबाद लौटे है. व इनका स्ट्राइक रेट 141.56 का रहा है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा सिक्स (टॉप-10)

7. फाफ डु प्लेसिस

मैच - 14

रन- 443

औसत - 34.08

RCB टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में 34.08 की औसत से 443 रन बनाये है. जिस दौरान इन्होंने 3 बार अर्धशतक भी बनाया।

8. शुभमन गिल

मैच - 15

रन- 438

औसत - 31.29

इस लिस्ट में गुजरात टीम के एक और खिलाड़ी शुभमन गिल भी शामिल है. जो इस टीम के सलामी बल्लेबाज भी है.

गिल ने अब तक 15 मैचों में 31.29 की औसत व 131.21 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाये है जिसमे 4 अर्धशतक भी शामिल है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2022 अंक तालिका 

9. लियाम लिविंगस्टन

मैच - 14

रन- 437

औसत - 36.81

पंजाब टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन का प्रदर्शन भी इस सीजन अच्छा रहा है. लिविंगस्टन ने अब तक 14 ही मैच खेले है जिसमें 36.81 के अच्छे खासे औसत से 437 रन बनाए है.

लिविंगस्टन ने इन 7 मैचों में 4 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है व 2 बार नाबाद भी लौटे है।

10. डेविड वॉर्नर

मैच - 12

रन- 432

औसत - 48.00

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन (ipl 2022 me sabse jyada run) बनाने वाले 10वें खिलाड़ी है दिल्ली टीम के डेविड वॉर्नर जिन्होंने 12 मैचों में 5 अर्धशतक समेत 48.00 की औसत से 432 रन बनाए है।

Ipl 2022 mein sabse jyada run list

1. जोस बटलर - 718 रन

2. केएल राहुल - 537 रन

3. कविंटन डिकॉक - 502 रन

4. शिखर धवन - 460 रन

5. हार्दिक पांड्या - 453 रन

6. डेविड मिलर - 449 रन

7. फाफ डु प्लेसिस - 443 रन

8. शुभमन गिल - 438 रन

9. लियाम लिविंगस्टन - 437 रन

10. डेविड वॉर्नर - 432 रन

बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये 2022 (ipl me sabse jyada run kisne banaye 2022) में तो अभी तक तो ये रिकॉर्ड राजस्थान के जोस बटलर के नाम है जिन्होंने 14 मैचों में कुल 718 रन बनाए है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें