Gt बनाम rr आईपीएल 2022 - गुजरात जीती, लेकिन रनों का ताज बचाने में कामयाब रहे जोस बटलर

Gt बनाम rr ipl 2022 - 14 अप्रैल ब्रस्पतिवार को आईपीएल 2022 का 24 मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने 37 रनो से शानदार जीत हासिल की. आपको बता दे मैच में टॉस राजस्थान के पक्ष में आया था और कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

Gt banam rr ipl 2022

टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुक़सान पर 192 रन बनाये थे. जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में नाबाद 87 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

193 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान टीम के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और टीम 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 37 रन दूर रह गई.

बटलर को पछाड़ ऑरेंज कैप होल्डर ने पांड्या

आपको बता दे जब हार्दिक पांड्या इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो पंड्या इस सीजन 4 मैचों में 141 रन बनाए हुए थे जबकि जोस बटलर 4 मैचों में 218 रन बनाये हुए थे और रनों का ताज उनके सिर था. इसके बाद पंड्या ने 87 रनों की पारी खेली और 228 रनों के साथ आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. ये मैच के दौरान देखने को भी मिला था कि जब जोस बटलर को लगा कि हार्दिक ने उनसे ज्यादा रन बना लिए है तो बटलर ने अपनी ऑरेंज कैप उतार दी थी.

रनों का ताज बचाने में कामयाब रहे जोस बटलर

गुजरात की पारी समाप्त होने के बाद हार्दिक पांड्या 228 रनो के साथ इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर बन चुके थे लेकिन ये रिकॉर्ड ज्यादा देर तक नही रहा और जोस बटलर ने इसी मैच में ऑरेंज कैप वापस अपने सिर ले ली. हार्दिक पांड्या के जवाब में जोस बटलर ने भी 24 गेंदों में 54 रनो की तूफानी पारी खेली. 272 रनों के साथ आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप होल्डर रहे।

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन | most run in ipl 2022

Ipl 2022 me sabse jyada run | most run in ipl 2022



Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें