Csk बनाम rcb आईपीएल 2022 - उथप्पा-दुबे की जोड़ी ने किया कमाल, मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड

Csk banam rcb ipl 2022 - आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल 2022 में बैंगलोर(rcb) बनाम चैन्नई (csk) 22 वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकाडेमी के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीता rcb टीम ने और कप्तान डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

Csk banam rcb ipl 2022

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन जड़ दिए जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नही थी. एक समय चैन्नई का स्कोर 36/2 था जब मोइन अली आउट हुए इसके बाद क्रीज पर आई उथप्पा व शिवम दुबे की जोड़ी जिसने इस मैच का पूरा पासा ही पलट दिया.

उथप्पा व दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़े. जिसकी बदौलत टीम 216 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बना सकी. जहां एक ओर उथप्पा ने 50 गेंदों में 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली तो दूसरे छोर पर शिवम दुबे ने 46 गेंदों में नाबाद 95 रन ठोक डाले. उथप्पा दुबे की इस शानदार जोड़ी ने आईपीएल कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए चलिये जानते है उन रिकॉर्ड के बारे में।

1. Csk के लिए नंबर 4 पर हाईएस्ट स्कोर

Opening : M Vijay -127 vs RR (2010) 
No.3 : M Hussey - 116* vs PBKS (2008) 
No.4 : S Dube - 95* vs RCB (2022)

इस मैच में दुबे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 95 रन बनाकर लौटे इसी के साथ दुबे चैन्नई के लिए नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।

2. Rcb के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा रन

95* - Shivam Dube (Today)
95 - Murali Vijay (2011) 
88 - R Uthappa (Today) 
84* - MS Dhoni (2019)

95 रनों की नाबाद पारी के साथ शिवम दुबे चैन्नई के लिए एक मैच में rcb के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए इनसे पहले आईपीएल 2011 में मुरली विजय ने rcb के खिलाफ 95 रनों पारी खेली थी।

3. एक मैच में 2 बल्लेबाज़ों ने बनाये 85+ स्कोर

ABD 129*, Kohli 109 vs GL, 2016 
Bairstow 114*, Warner 100 vs RCB, 2019 
Dube 95*, Uthappa 88 vs RCB, 2022

आईपीएल के इतिहास में तीसरे बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के 2 बल्लेबाजों ने एक पारी में 85+ स्कोर बनाया है. जबकि उथप्पा-दुबे चैन्नई के पहले बल्लेबाज है जिन्होंने एक मैच में 85 प्लस की पारी खेली है।

4. चैन्नई के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

181* : Watson-Faf vs PBKS (2020)
165 : Uthappa-Dube vs RCB (2022)* 
159 : M Hussey-M Vijay vs RCB (2011) 

उथप्पा-दुबे की जोड़ी आईपीएल में चैन्नई के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली दूसरी जोड़ी भी बनी है जबकि पहले नंबर पर वाटसन-डुप्लेसिस की जोड़ी है जिसने आईपीएल 2020 में पंजाब के खिलाफ नाबाद 181 रनो की साझेदारी की थी।

5. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन

Shivam Dube - 206* 
Shimron Hetmyer - 168 
Liam Livingstone - 162 
Deepak Hooda - 155 
Hardik Pandya - 141

शिवम दुबे इस सीजन रन बनाने के मामले में ऐसे बल्लेबाज़ों में नंबर 1 पर आ गए है जो इस सीजन बतौर सलामी बल्लेबाज नही खेल रहे।

6. शिवम दुबे ने बनाया अपना आईपीएल हाईएस्ट स्कोर

46 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी के साथ शिवम दुबे ने आईपीएल में अपना हाईएस्ट स्कोर भी बनाया है।

7. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन

इस आईपीएल सीजन में शिवम दुबे जोस बटलर (217) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए है. दुबे ने अब तक 5 मैचों में 207 रन बना लिए है।

8. तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

165 : Uthappa-Dube vs RCB, 2022* 
157 : C White-Sangakkara vs PWI, 2012
152 : M Vijay-A Morkel vs RR, 2010
152* : B Stokes-S Samson vs MI, 2020

इस मैच में उथप्पा-दुबे ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए कुल 165 रन जोड़े जो आईपीएल इतिहास की तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

9. चैन्नई बल्लेबाजों द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स

इस मैच में चैन्नई ने कुल 17 छक्के जड़े जिसमे से 9 छक्के उथप्पा के बल्ले से व 8 छक्के शिवम के बल्ले से निकले. ये चैन्नई बल्लेबाजों द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी है।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें