IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज़, 7 भारतीय शामिल


आज हम जानेंगे किन गेंदबाज़ों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट ली. आईपीएल वर्तमान समय की सबसे पसंदीदा टी20 लीग बन चुकी है जिसमे देश-विदेश के खिलाड़ी खेलते नज़र आते है. हर साल इस लीग का क्रिकेट प्रेमियों को काफी बेसब्री से इंतज़ार रहता है. सामान्य तौर पर आईपीएल अप्रैल के महीने में खेला जाता है लेकिन इस साल कोरोना महामारी से चलते आईपीएल 2020 अप्रैल माह में शुरू नही हो पाया.

ipl me sabse jyada wicket

लेकिन आईपीएल 2021 अपने सही समय होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसकी शुरुआत अप्रैल महीने से हो सकती है आईपीएल 2021 तैयारी जोरो पर है और ये सीजन भी बाकि सीजन की तरह काफी रोमांचक होने वाला है जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे है. 

आईपीएल के इस 13 साल के इतिहास में टी20 क्रिकेट के अनगिनत रिकॉर्ड बने है जिनमे से एक पेजिदा रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड. चलिए जानते 10 ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में जिनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है.

IPL me sabse jyada wicket:-

10. उमेश यादव
इस लिस्ट में 10वें नंबर है RCB टीम का हिस्सा रहे तेज़ गेंदबाज उमेश यादव. जो अब तक आईपीएल के 121 मैच खेल चुके है जिसकी 120 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 119 विकेट प्राप्त किये है.

आईपीएल में उमेश का गेंदबाज औसत 20.07 व इकॉनमी रेट 8.51 का रहा है. उमेश अब तक आईपीएल की एक पारी में 2 बार 4 विकेट ले चुके है.

9. युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में अगले गेंदबाज़ है RCB टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल जो अब तक आईपीएल के 99 मैच खेले है जिसकी 98 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 121 विकेट ले चुके है.

चहल का आईपीएल में गेंदबाज़ी औसत व इकॉनमी रेट का रहा है चहल अब तक इस लीग में 2 बार एक पारी में चार विकेट ले चुके है.

8. सुनील नारायण
वेस्टइंडीज के सुनील नारायण आईपीएल के बेहद ही सफल गेंदबाज रहे है ये कोलकाता टीम के एक नियमित गेंदबाज है. नारायण ने 120 मैचों की 119 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 127 विकेट लिये है.

नारायण ने अपने आईपीएल कैरियर में 24.77 की औसत व 6.77 की इकॉनमी से रन खर्च किये. नारायण अब तक एक मैच में 6 बार 4 विकेट व 1 बार 5 विकेट ले चुके है.
7. भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल 2020 में हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में नंबर 7 पर आते है. भुवी अब तक 121 मैचों में 136 विकेट चटका चुके है.

जिस दौरान इन्होंने 23.71 के औसत व 7.24 की इकॉनमी से रन खर्च किये है. भुवी अब तक एक मैच में 2 बार 4 विकेट व 1 बार 5 विकेट भी प्राप्त कर चुके है।

6. रविचंद्रन अश्विन
स्पिन गेंदबाज आर अश्विन आईपीएल 2019 में पंजाब टीम का हिस्सा रहे व पंजाब टीम के कप्तान की भूमिका भी निभाई. लेकिन आईपीएल 2020 दिल्ली टीम के लिए खेले. अश्विन अभी तक आईपीएल के 154 मैच खेल चुके है व इन्हें 151 मैचों में गेंदबाजी का मौका मिला है जिसमे इन्होंने 138 विकेट हासिल किए है.

अश्विन ने आईपीएल में 26.48 की औसत व 6.79 की इकॉनमी से रन दिए है व 1 बार मैच में 4 विकेट हासिल कर चुके है.


5. हरभजन सिंह
भारत के अनुभवी गेंदबाज़ व चेन्नई से खेलने वाले हरभजन सिंह इस लिस्ट में 5वें  गेंदबाज़ है. भज्जी अब तक 160 मैचों की 157 पारियों में 150 विकेट चटका चुके है.

भज्जी का आईपीएल में गेंदबाजी औसत 26.44 व इकॉनमी रेट 7.05 का है. भज्जी एक मैच में 1 बार 4 विकेट व 1 ही बार 5 विकेट ले चुके है.

4. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चैन्नई टीम से खेलते है ये अब तक 140 मैचों की 137 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 153 विकेट ले चुके है.

ब्रावो का आईपीएल में गेंदबाज औसत 24.81 व इकॉनमी रेट 8.40 का है. ब्रावो एक पारी में 2 बार 4 विकेट भी हासिल कर चुके है.

3. पीयूष चावला
स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला पिछले कई सीजन कोलकाता टीम से खेलते आ रहे थे लेकिन आईपीएल 2020 में ये चैन्नई टीम का हिस्सा होंगे। पीयूष ने अब तक 164 मैचों की 163 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 156 विकेट लिए है.

जिस दौरान इनका औसत 27.14 व इकॉनमी रेट 7.82 का रहा है और ये एक पारी में 2 बार 4 विकेट ले चुके है.

2. अमित मिश्रा
दिल्ली टीम के अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर में दूसरे स्थान पर आते हैं. इस दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अब तक आईपीएल के 150 मैचों में 160 विकेट चटका दिए है.

अमित का आईपीएल में औसत 26.44 व इकॉनमी रेट 7.35 का रहा है. अमित अब तक आईपीएल की एक पारी में 3 बार 4 विकेट व 1 बार 5 विकेट ले चुके है.

1. लसिथ मलिंगा
और यदि बात की जाए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है ? तो वो श्रीलंका टीम के अनुभवी गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा. जो आईपीएल टीम मुंबई का हिस्सा है व इस टीम के गेंदबाजी कोच भी है. मलिंगा ने आईपीएल में मात्र 122 मैच खेले है जिसमे इनके नाम 170 विकेट है.

Most Wicket In IPL :-


ipl me sabse jyada wicket



मलिंगा का आईपीएल कैरियर में गेंदबाजी औसत 19.80 व इकॉनमी रेट 7.14 का है. ये तेज़ गेंदबाज़ अब तक आईपीएल की एक पारी में 6 बार 4 विकेट व एक बार 5 विकेट ले चुका है.

IPL me sabse jyada wicket lene wala khiladi

आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाडी है मुंबई टीम के लसिथ मलिंगा जो अब तक आईपीएल में 170 विकेट चटका चुके है जबकि दूसरे नंबर पर 160 विकेट के साथ भारत के अमित मिश्रा है अब देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या आईपीएल 2021 में अमित 11 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते है या नहीं 


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें