टी20 क्रिकेट का ऐसा फॉरमेट है जो हर किसी को रास नही आता क्योंकि इस फॉरमेट में बल्लेबाज़ को तेजी से रन बनाने होते है जिसके चलते मैदान पर चौकों-छक्के जैसे बड़े शॉर्ट देखने को मिलते है जिससे दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन भी होता है.
मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट का सबसे पसंदीदा फॉरमेट माना जाता है क्योंकि इस खेल में बल्लेबाज़ों द्वारा चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिलती है बात की जाए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसने जड़े तो ये रिकॉर्ड फिलहाल तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है लेकिन अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्कों का आंकड़ा पार नही हुआ है तो चलिए जानते है कौन टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 200 छक्के जड़ सकता है।
5. एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच इस लिस्ट में 5वें पायदान पर है फिंच अभी तक 83 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 83 ही पारियों में 113 छक्के जड़े है. आपको बता दे फिंच के नाम एक टी20 में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है.
फिंच ने साल 2018 में जिम्बावे के खिलाफ खेले गए एक मैच में 76 गेंदों में 172 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेली थी. इस मैच में फिंच ने 10 छक्के जड़े थे. फिंच 200 छक्के से 87 छक्के दूर है।
4. इयोन मोर्गन
इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन टी20 के बेहद ही शानदार खिलाड़ी माने जाते है. इयोन मोर्गन की बात करे तो इन्होंने साल 2009 से अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी और अब तक 113 मैच खेल चुके है.
मॉर्गन ने 107 पारियों में 120 छक्के जड़े है मॉर्गन 200 छक्के के आंकड़े छूने से 80 छक्के दूर है. और इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है।
3. क्रिस गेल
छक्के जड़ने की बात हो और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का नाम न आये ऐसा तो हो ही नही सकता क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद है. साल 2006 से टी20 क्रिकेट खेल रहे क्रिस गेल अभी तक 79 मैचों की 75 पारियों में 124 छक्के जमा चुके है. गेल को इस आंकड़े को छूने के लिए 76 छक्कों की जरूरत है।
2. रोहित शर्मा
वर्तमान समय में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. हिटमैन रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते है.
जानकारी के लिए बता दे रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज़ है इन्होंने अब तक इस छोटे फॉरमेट में 4 शतक जड़े है.
रोहित अब तक 120 मैचों की 112 पारियों में 153 छक्के जड़ चुके है. रोहित 200 छक्के पूरा करने से केवल 47 छक्के दूर है।
1. मार्टिन गुप्टिल
और टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 छक्के जड़ने के बेहद करीब है न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल. जो अब तक 112 मैचों में 165 छक्के लगा चुके है.
गुप्टिल टी20 में मात्र 35 छक्के जड़कर इस फॉरमेट में 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते है.
ये थी उन बल्लेबाज़ों की लिस्ट जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते है. इनमे से भारत के रोहित शर्मा व न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के बीच कड़ी टक्कर है जहां गुप्टिल मात्र 35 छक्के दूर है तो रोहित को 47 छक्कों की जरूरत है. और रोहित जिस तरह की विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते है जो सकता है गुप्टिल से पहले इस आंकड़े को छू ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें